माँ-बच्चे की प्यारी सी दास्ताँ है, फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ जानिए रिलीज़ डेट

बॉलीवुड: डायरेक्टर राकेश ओम मेहरा की फिल्म मेरे प्यारे प्रधानमंत्री की फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज हो रही है. राकेश मेहरा की ये फिल्म मां और बेटे के अनोखे रिश्ते पर है. मेरे प्यारे प्रधानमंत्री फिल्म समाज को जागरुक करने के लिए है.
इस फिल्म में अंजली पाटिल मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में शंकर ने संगीत दिया है.

 

Related image

 

Also Read: पूनम पांडे का सेक्सी बूटी लुक देखकर फैंस बोले- अब इंतजार नहीं होता

 

बता दें कि राकेश मेहरा की फिल्म चार बच्चों पर आधारित फिल्म है. जो मुंबई की झोपड़ी में रहते हैं, फिल्म में अटूट दोस्ती की कहानी दिखाया जाएगा. राकेश मेहरा पिछले तीना सालों से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. मेहरा ने बताया कि मैं दिल्ली का लड़का हूं और मेरी ज्यादा जीवन मुंबई में बीता है इस शहर को एक वैश्विक शहर में तब्दील हो गया है. शहर में झुग्गियां बनी हुई है जो हमेशा से चकित करता है.

 

Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार

 

Related image

 

Also Read: Dassehra Poster : नजर आया खून से लथपथ चेहरा और दहशत भरी आँखे नील नितिन मुकेश की

 

राकेश मेहरा अपनी फिल्म में रियल जगह पर जाकर फिल्म की शूटिंग करते हैं, उन्होंने फिल्म देल्ही की सारी शूटिंग दिल्ली की तंग गलियों में की थी. वहीं उन्होंने रंग दे बंसती फिल्म की भी शूटिंग भी उन्हों किसी सेट पर नहीं कि थी. राकेश मेहरा की फिल्म हमेशा समाज को जागरुक करने के लिए की जाती है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )