राष्ट्रगान पर बयान देकर ट्रोल हुए पवन कल्याण, यूजर्स बोले- ‘तुम्हें शादी करने से फुरसत होगी तब…’

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार व जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने सिनेमा हाल में राष्ट्रगान बजने को लेकर बयान देकर फिर विवादों में घिर गए है. पवन को सोशल मीडिया पर उनके बयान के बाद जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने उनपर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि एक्टर ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सवाल खड़ा न्यायालय के आदेश का अपमान किया है. इतना ही नहीं यूजर्स उन्हें भला बुरा कह रहे हैं.


लोगों का कहना है कि इलेक्‍शन से पहले इस तरह के बयान देकर केवल हवा दी जा रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-लोगों को पता नहीं क्या दिक्कत है देश के सम्मान में सिर्फ 2 मिनट खड़े होने में आपको जब भी मौका मिले, आपको देशभक्ति दिखानी चाहिए. बात चाहे सिनेमा हॉल के अंदर हो या सीमा पर. एक यूजर ने लिखा- वो व्यक्ति जिसे देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी के खुद को शादियों के बादशाह हो हमें सिखा रहे हों… तुमने अपनी जिंदगी में शादियों के अलावा किया ही क्या है.




Also Read: ’हाथी’ पर सवार बसपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने छोड़ा मैदान, नए महावत की तलाश में जुटी बसप


यह था बयान


कुर्नूल में युवाओं से बातचीत के दौरान पवन ने कहा था कि, “थियेटर्स में जब राष्ट्रागान बजता है तो मुझे खड़े होना अच्छा नहीं लगता. खाली वक़्त, जैसे परिवार अैर दोस्तों संग फ़िल्में देखना अब किसी की देशभक्ति टेस्ट करने का तरीका बन गया है.” उन्होंने पूछा “राजनैतिक पार्टियां अपनी बैठकों से पहले राष्ट्रगान क्यों नहीं बजातीं और सिर्फ सिनेमा हाल को ही राष्ट्रगान क्यों बजाना चाहिए? देश के बड़े-बड़े सरकारी कार्यालयों में भी राष्ट्ररगान होना चाहिए.


जो कानून बताते हैं और उसका पालन कराते हैं, क्यों वे खुद आगे आकर मिसाल नहीं बनते?” उन्होंने कहा, सिनेमा हॉल मेरी देशभक्ति की परीक्षा नहीं हैं. सीमा पर युद्ध चल रहा है. यह मेरी देशभक्ति का परीक्षण है. हमारे समाज में रूढ़िवाद व्याप्त है, यह मेरी देशभक्ति का परीक्षण है. मैं रिश्वतखोरी को रोक सकता हूं या नहीं यह मेरी देशभक्ति की परीक्षा है.


Also Read: शिवसेना का BJP पर वार, कहा- 2014 के चुनावी वादों के सवालों के जवाब देने को रहें तैयार


पहले भी दर्ज हुआ था केस


बता दें यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह ने इस चीज के लिए अपनी बात रखी हो. इससे पहले 2016 में जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किए थे कि फ़िल्में दिखाए जाने से पहले थियेटर्स में राष्ट्रगान चलाया जाएगा और उसके सम्मान में खड़ा होना अनिवार्य होगा. तब कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए भी ऐसा कल्याण ने ऐसा ही कुछ कहा था. तब हैदराबाद के एक वकील ने पवन कल्याण के खिलाफ राष्ट्रगान का ‘अपमान’ करने का केस दर्ज कराया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )