पद्म पुरस्‍कार: कुलदीप नैयर, कादर खान, गंभीर सहित इन्‍हें मिलेगा सम्‍मान, देखें लिस्‍ट

पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्‍मान का ऐलान कर दिया गया है. इस बार चार लोगों को पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण और 94 को पद्म श्री दिया जाएगा. लोक कलाकार तीजन बाई, जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह, एलएंडटी के अध्यक्ष एएम नाईक और बलवंत मोरेश्‍वर पुरंदरे को पद्म विभूषण सम्मान दिया जाएगा. वहीं दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर, पूर्व कैग वीके शुंगलू, पूर्व मंत्री करिया मुंडा, अकाली नेता एसएस ढींढसा को पदम भूषण दिया जाएगा. गौतम गंभीर, शरत कमल और को पद्मश्री से सम्‍मानित किया जाएगा.


इनके अलावा दिवंगत अभिनेता कादर खान, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री, अभिनेता मनोज वाजपेयी, कॉरियोग्राफर और निर्देशक प्रभुदेवा, गायक शंकर महादेवन, मशहूर वकील हरविंदर सिंह फूल्‍का, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, बास्‍केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी पद्म श्री दिया जाएगा.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मार्च-अप्रैल में कभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे.


इन्‍हें मिला है पद्म विभूषण

पर्वतारोही बछेंद्री पाल के नाम की घोषणा भारत के तीसरे सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार ‘पद्म भूषण’ के लिए की गई. चौंसठ वर्ष की महान पर्वतारोही बछेंद्री पाल 1984 में एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.


वहीं चौंतीस साल के छेत्री पिछले एक दशक से भारतीय फुटबाल टीम की अगुवाई कर रहे हैं और देश के सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.


पहलवान बजरंग को भी पद्मश्री दिया जाएगा. वे विश्व कप रजत और कांस्य पदकधारी पहलवान हैं, इसके अलावा उनहोंने 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.


पद्म विभूषण

तीजन बाई, इस्माइल उमर गुलेह (विदेशी), अनिलकुमार मणिभाई नाइक, बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे


पद्म भूषण

जॉन चेम्बर्स (विदेशी), सुखदेव सिंह ढींडसा, प्रवीण गोरधन, महाशय धर्म पाल गुलाटी, दर्शन लाल जैन, अशोक लक्ष्मणराव कुकड़े, करिया मुंडा, बुधादित्य मुखर्जी, मोहनलाल विश्वनाथन नायर, एस नांबी नारायण, कुलदीप नैयर (मरणोपरांत), बछेंद्री पाल, वीके शुंगलू, हुकुमदेव नारायण यादव


पद्म श्री

राजेश्वर आचार्य, बंगारू आदिगलर, इलियास अली, मनोज बाजपेयी, उद्धव कुमार भाराली, ओमेश कुमार भारती, प्रीतम भर्तवान, ज्योति भट्ट, दिलीप चक्रवर्ती, मम्मी चांडी, स्वपन चौधरी, कंवल सिंह चौहान, सुनील छेत्री, दिनकर ठेकेदार, मुक्तबेन पंकजकुमार दागली, बाबूलाल दहिया, थंगा दारलोंग, प्रभु देवा, राजकुमारी देवी, भागीरथी देवी, बलदेव सिंह ढिल्लों, हरिका द्रोणावल्ली, गोदावरी दत्ता, गौतम गंभीर, द्रौपदी घिमिरय, रोहिणी गोडबोले, संदीप गुलेरिया, प्रताप सिंह हार्डिया, बुलु इमाम, फ्रेडरिके इरिना, जोरावरसिंह जादव, एस जयशंकर, नरसिंह देव जम्वाल, फैयाज अहमद जान, के जी जयन, सुभाष काक, शरथ कमल, रजनी कांत, सुदाम केवट, वामन केंद्रे,


दिवंगत अभिनेता कादर खान, अब्दुल गफूर खत्री, रवींद्र कोल्हे, स्मिता कोल्हे, बोम्बायला देवी लेशराम, कैलाश मड़ैया, रमेश बाबाजी महाराज, वल्लभभाई वासराभाई मारवानिया, गीता मेहता, शादाब मोहम्मद, के के मुहम्मद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दैतारी नाइक, शंकर महादेवन नारायण, शांतनु नारायण, नर्तकी नटराज, टर्सिंग नोरबो, अनूप रंजन पांडे, जगदीश प्रसाद पारिख, गणपतभाई पटेल, बिमल पटेल, हुकुमचंद पाटीदार, हरविंदर सिंह फूलका, मदुरै चिन्ना पिल्लई, ताओ पोर्चन-लिंच, कमला पुजारी को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.


इसके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया, जगत राम, आर वी रमणी, देवरपल्ली प्रकाश राव, अनूप साह, मिलिना साल्विनी, नागिदास संघवी, सिरीविनेला सीतारमा शास्त्री, शब्बीर सैय्यद, महेश शर्मा, मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री, बृजेश कुमार शुक्ल, नरेंद्र सिंह, प्रशांति सिंह, सुल्तान सिंह, ज्योति कुमार सिन्हा, आनंदन शिवमणि, शारदा श्रीनिवासन, देवेन्द्र स्वरूप (मरणोपरांत), अजय ठाकुर, राजीव थरानाथ, शालुमारदा थिमक्का, जमुना टुडू, भारत भूषण त्यागी, रामास्वामी वेंकटस्वामी, राम शरण वर्मा, स्वामी विशुद्धानंद, हीरालाल यादव वेंकटेश्वर राव यदलापल्ली को भी पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा.


Also Read: नानाजी देशमुख को मिलेगा भारत रत्न, आइये जानते हैं कौन थे नानाजी


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )