चुनाव के बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, आवारा पशुओं से निजात समेत 7 प्रस्ताव पास

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावली-2019 को मंजूरी देने सहित 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी. गौरतलब है कि इस बार के चुनावों में आवारा पशुओं का मुद्दा खूब छाया रहा. हालांकि, किसानों ने इसे केंद्र सरकार का मुद्दा न मानते हुए भी वोट दिया.


Also Read: कुछ ऐसी हो सकती है PM मोदी की नई कैबिनेट, इन नई पार्टियों को मिल सकती है जगह


किसानो ने केंद्र सरकार को वोट देने के बाद स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अगर आवारा पशुओं की समस्या का निदान नहीं निकला तो प्रदेश सरकार को इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा. जिसके बाद सीएम योगी ने इस समस्या का स्थायी समाधान करने का मन बना लिया है. इसके लिए गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावली-2019 को मंजूरी देने की तैयारी है. इससे प्रत्येक जिले में गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण और पशुओं के प्रबंधन व संरक्षण के काम में तेजी आएगी.


Also Read: बाराबंकी: जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, CM योगी ने तलब की रिपोर्ट


आज हुई कैबिनेट बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आभार व जनता के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी स्टॉकहोल्डर्स का आभार जताया गया.


कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास

यूपी गन्ना आपूर्ति विनिमय और क्रय में बदलाव के प्रस्ताव पर लगी मुहर. कमीशन को हटाकर अंशदान शब्द रख दिया है. इससे टैक्स लाइबिलिटी बढ़ जाती थी. पिछले 2 साल में 1 करोड़ 67 लाख रुपये टैक्स में चले गए.


गौ संवर्धन नियमावली में बदलाव किया गया. जिसमें गौ आश्रय स्थल के संचालन की नियमावली बन गई है. इसके लिए कार्पस फंड बनाया जाएगा.


2018-19 में प्राविधिक शिक्षा व नागरिक उड्डयन विभाग में एकमुश्त बजट व्यवस्था के अंतर्गत जारी की गई स्वीकृतियों से कैबिनेट को अवगत कराना.


31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष में शराब के उत्पादन व बिक्री के मूल्य निर्धारण के संबंध में सीएजी की रिपोर्ट विधानमंडल के समक्ष पेश करने के लिए राज्यपाल की सहमति लेने की मंजूरी का प्रस्ताव.


बैठक में राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 1975 में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही अमेठी में स्थित कॉलेजों को कानपुर विश्वविद्यालय की जगह राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्घ करने पर सहमति बन गई है.


Also Read: 2 बच्चों से ज्यादा होने पर मां-बाप से छिने वोट का अधिकार, सरकारी सुविधायें भी हो खत्म: बाबा रामदेव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )