जयपुर नगम निगम में बंद हुआ राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत, BJP ने दी आंदोलन की चेतावनी

जयपुर नगर निगम (jaypur municipal corporation) में सुबह राष्ट्रगीत के साथ ही कामकाज की शुरुआत और शाम को राष्ट्रगान के साथ कामकाज खत्म होने की परंपरा बंद हो गई है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक लाहोटी का कहना है कि कांग्रेस राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की विरोधी है, जिसकी वजह से नगर निगम की एक अच्छी परंपरा बंद कर दी गई है।


महापौर विष्णु लाटा ने बताई तकनीकि खराबी

उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना भरने के साथ ही कार्यस्थल पर अनुशासन लाने के लिए भाजपा शासन के दौरान जयपुर नगर निगम में इस परंपरा की शुरुआत की गई थी, लेकिन कांग्रेस शुरू से ही इसका विरोध करती रही है। यही वजह है कि जान-बूझकर मशीन की खराबी के नाम पर इसे बंद किया गया है। उन्होने कहा कि इसे वापस शुरू नहीं किया गया तो भाजपा आंदोलन करेगी।


Also Read: देवरिया: होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं युवतियां बोली- साहब छोड़ दो!


बता दें कि इस परंपरा को तत्कालीन महापौर अशोक लाहोटी ने शुरु किया था। लेकिन लाहोटी के भाजपा के टिकट पर विधायक बनते ही कांग्रेस के विष्णु लाटा महापौर बने और फिर राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान की परंपरा खत्म हो गई। ।


Also Read: 55 वर्षीय अधेड़ कलाम अंसारी ने 10 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, मुस्लिम बोले- हिंदू परिवार छोड़े अपना घर और जमीन


वहीं, इस मामले में महापौर विष्णु लाटा का कहना है कि यह तकनीकी कमी की वजह से बंद हुई है, इसे बंद नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि रील कंपनी के इंस्ट्रूमेंट नगर निगम में लगे थे जो सभी कमरों में बजते थे और उसके बजते ही लोग अपनी-अपनी कुर्सी से उठकर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाते थे, मगर मशीन में अचानक से खराबी आ गई है।


Also Read: संभल: 16 साल की किशोरी को बंधक बनाकर मोहम्मद तालिब और वारिश ने किया गैंगरेप


उन्होंने कहा कि तकनीकि खराबी की वजह से राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गीत नहीं बज पा रहा है, हालांकि जो भी गाना चाहता है वह अपनी सीट पर खड़ा होकर गा सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने शीघ्र ही मशीन को ठीक करने की बात कही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )