PM मोदी ने अन्नदाताओं से किया 2022 तक उनकी आय दोगुना करने का वादा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसानों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार वर्ष 2002 तक किसानों की आय दोगुना करने की योजना पर काम कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने तय किया है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है, किसानों को साथ लेकर आगे चलना, सरकार की पुरानी नीतियों को बदलकर आगे बढ़ना है. आगे उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, वे हमें भोजन देते हैं, पशुओं को चारा देते हैं और सभी उद्योगों को कच्ची सामग्री देते हैं. देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने का पूरा श्रेय हमारे किसान भाइयों और बहनों को जाता है.

पीएम ने कहा कि जब हमने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही तो बहुत से लोगों ने इसका मजाक बनाया है. मगर हमें किसानों पर भरोसा था. मुझे पता था कि अगर उनके लिए कुछ अच्छा किया जाए तो देश के किसान कुछ जोखिम उठाने के लिए भी तैयार है. किसानों को साथ लेकर आगे चलने की दिशा में लगातार सरकार काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने कृषि के लिए बजट 1,21,000 करोड़ से बढ़ाकर 2,12,000 करोड़ किया है. हमने बजट में ऐलान किया कि एमएसपी की लागत का कम से कम डेढ़ गुणा किया जाए.

उन्होंने कहा कि किसानों को पहले खाद खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगानी पड़ती थी. लेकिन अब किसानों को खाद आसानी से मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अब किसानों के लिए 100 फीसदी नीम कोटेट यूरिया देश में उपलब्ध है.

अन्नदाताओं के साथ अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में न सिर्फ अनाज का, बल्कि फल-सब्जियों और दूध का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. इसे उपजाने वाले किसानों को उनकी फसल की पूरी लागत मिल रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रमुख रूप से 4 मूल बिंदुओं पर बल दे रही है. पहला, कच्चे माल की लागत कम से कम हो. दूसरा, उन्हें उपज का उचित मूल्य मिले. तीसरा, पैदावार की बर्बादी रुके और चौथा, आय के वैकल्पिक स्रोत तैयार हों.

प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे किसानों के साथ यह चर्चा शुरू की. इसे कृषि विज्ञान केंद्र, साझा सेवा केंद्र (सीएससी), दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा पूरे देश में प्रसारित किया गया. इस दौरान किसानों ने ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिए प्रधानमंत्री से सवाल-जवाब भी किया.
नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सत्ता में 4 वर्ष पूरे होने पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत का यह सिलसिला शुरू किया गया है. इसी कड़ी में किसानों के साथ हुई यह चर्चा प्रधानमंत्री का छठा संवाद कार्यक्रम था.

 

देखें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के किसानों के साथ की बातचीत –