पीएम मोदी ने साढ़े चार साल में कुछ यूं बदल डाली बनारस की तस्वीर

बनारस’ शब्द सुनते ही जर्जर सड़के, बदइंतजामी, लटकते बिजली के तार की तस्वीरें दिमाग में उभरकर आया करती थीं लेकिन आज ऐसा नहीं अब बनारस बदल चुका है और यह बड़ा बदलाव बीते साढ़े साल के कम समय में आया है. सही मायने में विकास क्या होता है बनारस इसकी जीती जागती मिशाल है. जिसका सारा श्रेय वहां के सांसद और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

 

 

पीएम मोदी की चाहत के अनुरूप विकास की ओर बढ़े कदमों ने शहर में लटकते बिजली के तारों को गायब कर दिया. आइपीडीएस की सौगात से शहर की कई कालोनियों और मुहल्लों में बिजली के तार भूमिगत हो गए. काशी की प्राचीनता से मेल खाते लैंप पोस्टों (हेरिटेज पोल) से निकलती दूधिया रोशनी आपको पूरे शहर में दिखेगी.

 

 

आंकड़ों की मानें तो बनारस के इस कायाकल्प के कारण बीते साढ़े चार वर्षो में करीब 20 फीसद तक सैलानी बढ़े हैं. बीते साढ़े चार वर्षों में बनारस की तस्वीर कई मायनों में बदली है. वर्तमान में बदलते बनारस की तस्वीरें इस बात की तस्दीक करती है कि नरेंद्र का एक सांसद के रूप में बनारस से किया गया गया वादा काफी हद पूरा हो गया है.

 

 

बता दें इससे पहले शनिवार को भी पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए अपने प्रति काशी के अनूठे प्रेम का इजहार किया. शनिवार को ट्विट में पीएम ने लिखा “काशी ने मुझे अद्वितीय प्रेम दिया है. ये प्राचीन शहर को और मजबूती प्रदान करने के लिए जिन आधुनिक बुनियादी सुविधाओं की हकदार हैं, उसे वह देने का मैं हर संभव प्रयास कर रहा हूं”

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर सोमवार यानी 12 नवंबर को जा रहे रहे हैं. इस दौरान वह काशीवासियों को ढाई हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.

 

Also Read: Video: अमेरिकी लड़की ने बेहद खूबसूरती से गाया छठ का यह गीत, वीडियो वायरल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )