15वें प्रवासी भारतीय दिवस पर सीएम योगी ने किया मॉरीशस के पीएम का स्वागत, बोले- काशी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है

15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया. योगी ने कहा कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री का काशी की धरती पर स्वागत है. योगी ने कहा कि काशी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.


उन्होंने कहा यह आयोजन हम सबके लिए महत्वपूर्ण हैं. यह उत्तर प्रदेश का पहला प्रवासी भारतीय दिवस है कि जो उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है, लेकिन यहाँ बदलती हुई कशी का आपको देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ होगा.


सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रयागराज में अक्षयवट का के दर्शन करने का श्रद्धालुओं को अवसर प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की ही प्रेरणा है कि आज काशी विकास की नई उचाईयों को छू रहा है. उन्होंने कुंभ को मानवता और सांस्कृतिक विरासत का सबसे बड़ा आयोजन बताया.


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूल भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया.


पीएम नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में अपने मॉरीशस के समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत करेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ सोमवार दोपहर को वाराणसी पहुंच चुके हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने उनकी अगवानी की. बाद में विदेश मंत्री स्वराज ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.


Also Read: वाराणसी: आज PM मोदी करेंगे 15वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मलेन का उद्घाटन, जानें क्यों मनाया जाता है प्रवासी दिवस


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )