CM योगी ने लहराई तीनों अनी अखाड़ों की धर्म ध्वजा, हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. कुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा और संतों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का संतों, धर्माचायों और भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया. सीएम योगी ने संगम क्षेत्र में दिगम्बर अनी अखाड़ा, पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के धर्म ध्वजा पूजन में शामिल हुए. उन्होंने मेला क्षेत्र में अन्य अखाड़ा के शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके अलावा सीएम योगी ने लेटे हनुमान जी का दर्शन भी किया और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की.

सीएम योगी ने आरती उतारी।

 

Also Read: सीएम योगी का अल्टीमेटम, 10 जनवरी तक छुट्टा जानवरों को पहुंचाएं गो संरक्षण केंद्र नहीं तो कार्यवाई

 

आयोजन कार्य को लेकर संतुष्ट दिखे योगी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि सीएम योगी ने सभी अनी अखाड़ों का भ्रमण कर आयोजन को लेकर चर्चा की. सीएम  योगी आयोजन कार्य को लेकर संतुष्ट दिखे. वहीं, राम मंदिर के पक्षकार और निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत धर्मदास ने कहा कि चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर पर पहली ईंट रखेंगे. धर्म ध्वजा के बाद मंदिर मुद्दे पर योगी से बात हुई है. संतों ने उन्हें इस कार्य के लिए आशीर्वाद दिया है.

 

बड़े हनुमान की वंदना करते सीएम योगी।

 

Also Read: सपा-बसपा में बनी महागठबंधन की सहमति, 37-37 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस को मिली केवल दो सीटें!

 

प्रयागराज की धरती पुण्य की धरती है: योगी

सीएम योगी ने शटल बसों एवं ई-रिक्शे को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा- ‘प्रयागराज की धरती पुण्य की धरती है. यह निषादराज गुहा और भगवान श्रीराम के मिलन की भी धरती है. इस धरती पर मानवता के सबसे बड़े समागम को वैश्विक मान्यता मिली है. प्रयागराज वासियों पर महती जिम्मेदारी है कि यहां आने वाले लोगों, साधु-संतो को हम कैसा संदेश देते हैं’. सीएम योगी ने कहा- ‘गंगा-यमुना के संगम पर लग रहे मेले में नाविकों की बड़ी जिम्मेदारी होगी. नाविकों से अनुरोध है कि अतिथि देवो भव: के साथ चलें. हमने अतिथि को देव तुल्य समझा है और उसकी सेवा एवं सुविधा उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी है. इससे देश और प्रदेश का नाम बढ़ेगा और अतिथि सेवा का पुण्य भी हमारे साथ जुड़ेगा’.

संतों ने सीएम का किया स्वागत।

 

Also Read: यूपी: योगी सरकार का ऐलान, दुष्‍कर्म-हत्या पीड़ित दलितों को प्रतिमाह मिलेगी 5 हजार रुपये की पेंशन

 

सीएम योगी प्रयागराज में बिताएंगे 8 घंटे

सीएम योगी ने कहा- ‘यहां पर अदृश्य शक्तियों का प्रभाव है, जो लोगों को यहां खींच लाती है. एक ही प्रयास और भाव है कि यहां आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. नकारात्मकता व्यक्ति को कभी महान नहीं बनाती है और सकारात्मक ऊर्जा सबके लिए लाभदायक होगी. हर व्यक्ति अपनी भूमिका के साथ आएगा तो अलग संदेश जाएगा. डेढ़ वर्ष से कम समय में 10 फ्लाईओवर, 264 सड़कों को बनाया गया है. कुंभ के क्षेत्रफल का विस्तार किया गया है. बता दें कि सीएम शनिवार को एक बार फिर कुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे हैं. बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद योगी कुंभ मेला क्षेत्र के लिए रवाना हुए हैं. सीएम योगी प्रयागराज में कुल 8 घंटे बिताएंगे और सबसे अहम यह है कि इसमें से साढ़े 4 घंटे का समय वह अखाड़ों को देंगे.

पूजन कार्यक्रम में शामिल योगी।

 

Also Read: Lucknow Metro: दौड़ेगी मेट्रो, बनेगी बिजली- हर माह होगा 30 लाख का फायदा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )