अयोध्या में 151 मीटर ऊँची श्री राम मूर्ति लगाएगी योगी सरकार, दीपावली से पहले हो सकता है शिलान्यास

अयोध्या में राम मंदिर कब बनेगा यह तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही निर्धारित होगा. फिलहाल योगी सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति लगवाने की तैयारी में है. प्रस्तावित मूर्ति की कुल ऊंचाई 151 मीटर होगी. 44 मीटर की ऊंचाई वाले चबूतरे पर 107 मीटर की मूर्ति स्थापित होगी. इसकी तैयारी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दीपावली के एक दिन पहले अयोध्या में होने वाले ‘दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शिलान्यास करेंगे.

 

योगी सरकार इससे पहले नव्य अयोध्या की घोषणा कर चुकी है जिसमें अभी समय लगेगा इसी बीच देशी और विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए योगी सरकार ने मूर्ति लगाने का फैसला लिया है.

 

इसके लिए 300*300 मीटर जगह की जरूरत होगी. अयोध्या के दोनों पुलों के बीच जहां क्वीन हो मेमोरियल है, फिलहाल वहीं मूर्ति लगाने का प्रस्ताव है. इस बारे में अंतिम निर्णय स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग को करना है. शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कुछ दिनों में किस जगह मूर्ति लगनी है यह अंतिम रूप से तय हो जाएगा.

 

म्यूजियम और आर्ट गैलरी भी बनाएगी सरकार 

योगी सरकार का मूर्ति लगाने के पीछे अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इसके लिए सरकार मूर्ति के पास में ही म्यूजियम, आर्ट गैलरी, और आडिटोरियम भी बनाने की तैयारी में है. म्यूजियम और आर्ट गैलरी में जहां लोग श्रीराम के पूरे जीवन काल से रूबरू हो सकेंगे. वहीं आडिटोरियम में विभिन्न देशों की राम लीलाओं के मंचन और लेजर शो की व्यवस्था होगी. इस सबके संचालन के लिए ‘ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तर्ज पर एक संस्था बनाने का भी प्रस्ताव है.

 

जनता के पैसे से होगा मूर्ति निर्माण

शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भगवान श्रीराम सबके हैं. हम सभी भगवान में आस्था रखते हैं. आराध्य से हर कोई जुड़े इसके लिए मूर्ति के निर्माण में सरकारी पैसे का उपयोग नहीं होगा. इसके लिए सरकार लोगों से और औद्योगिक घरानों और जनता से चंदा इकट्ठा करके मूर्ति का निर्माण कराएगी.

 

Also Read: एक्शन में सीएम योगी, भ्रष्टाचारी अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करायेगी सरकार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )