भारतीय सेना प्रमुख के बयान पर भड़का पाकिस्तान, बोला- युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों की निर्ममता से की गयीं हत्याओं पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसका जवाब पाकिस्तानी सेना की तरफ से आया है। इस जवाब में पाक सेना ने कहा है कि वह युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन अपने लोगों के हित की वजह से शांति के रास्ते पर चलना पसंद किया है।

भारतीय सेना प्रमुख के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान

भारतीय सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के द्वारा की जाने वाली बर्बरतापूर्ण घटनाओं का बदला लेने के लिए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हां, अब समय आ गया है कि उन्हें उसी तरीके से इस पर जवाब दिया जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया टीवी को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि देश का आतंकवाद से लड़ने का लंबा रिकॉर्ड रहा है और ‘हम शांति की कीमत जानते हैं।’

घबराहट में सफाई देने लगा पाकिस्तान

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ जवान की हत्या करने के भारत के दावे को खारिज करते हुए गफूर ने कहा, ‘हमने पिछले दो दशकों में शांति कायम करने के लिए संघर्ष किया है। हम कभी किसी सैनिक का अपमान करने के लिए कुछ नहीं कर सकते।’

देवरिया: मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव

गफूर ने कहा, ”उन्होंने (भारत) पूर्व में भी हम पर एक जवान के शव को क्षत विक्षत करने का आरोप लगाया था। हमारी पेशेवर सेना है। हम कभी ऐसे काम नहीं करते।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना युद्ध के लिए तैयार है लेकिन हमने पाकिस्तान, पड़ोसियों और क्षेत्र के लोगों के हित में शांति की राह पर चलना पसंद किया है।

दोनों देशों की सेनाओं के बीच जुबानी जंग तब शुरू हुई जब एक दिन पहले भारत ने इस महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तान के साथ विदेश मंत्री स्तर की वार्ता रद्द कर दी।

पाकिस्तान को दर्द महसूस कराने का वक्त आ गया है…

बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के एक जवान और तीन पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या पर टिप्पणी करते हुए जनरल रावत ने जयपुर में कहा, ‘आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना द्वारा हमारे सैनिकों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का बदला लेने के लिए हमें कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्हें उन्हीं के तरीके से जवाब दिए जाने का समय है लेकिन वैसी ही बर्बरता अपनाने की जरूरत नहीं। मुझे लगता है कि दूसरे पक्ष को भी वही दर्द महसूस होना चाहिए।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )