बिल गेट्स ने की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ, मोदी सरकार को दी बधाई

दुनिया की दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स ने केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना की जमकर तारीफ की है. गेट्स ने इस योजना की लॉन्चिंग के 100 दिनों में 6 लाख से ज्यादा मरीजों द्वारा लाभ उठाए जाने पर सुखद आश्चर्य प्रकट किया और आयुष्मान योजना की जोरदार सफलता के लिए मोदी सरकार को बधाई भी दी. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा- ‘आयुष्मान भारत के पहले 100 दिन के मौके पर भारत सरकार को बधाई. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं’.



Also Read: इस होटल में हुई रोबोट्स की छटनी, गंवानी पड़ी 243 रोबोट्स को अपनी नौकरी


स्वास्थ्य मंत्री ने किया था ट्वीट


बीते 2 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर बताया था कि 100 दिनों के अंदर ही 6 लाख 85 हजार लाभार्थियों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त उपचार फायदा लिया. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.



बिल गेट्स ने स्वास्थ्य मंत्री के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए भारत सरकार को बधाई दी. इससे पहले भी नड्डा ने ट्वीट कर कहा था कि आयुष्मान भारत योजना नया कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है.


Also Read: संयुक्त राष्ट्र की अध्यक्ष ने कहा- इस मामले में भारत है सबसे बेहतर देश


मोदी सरकार ने पिछले साल किया था आयुष्मान भारत योजना का ऐलान



गौरतलब है कि पिछले साल 2018 के बजट में मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को आरएसएस (RSS) विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में लॉन्च किया गया था. इसके तहत गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की व्यवस्था है. संस्थानों ने इसे ‘मोदीकेयर’ का नाम भी दिया है. बहरहाल, आयुष्मान भारत के सीईओ डॉ. इंदु भूषण ने बताया कि बुधवार तक करीब 8.50 लाख लोगों ने योजना का लाभ उठाया.


Also Read: खुशखबरी: करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को मोदी सरकार देगी ये बड़ी राहत, 1 फरवरी से मिलेगा फायदा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )