आखिरकर चीन को आई समझ, PoK को माना भारत का हिस्सा

देर सबेर ही सही लेकिन आखिरकार चीन को अक्ल आ गयी और उसने माना कि PoK भारत का हिस्सा है. चीन इससे पहले POK को भारत नहीं बल्कि पाक का हिस्सा मनाता था लेकिन हाल ही में पाकिस्तान में हुए हमले की कवरेज के दौरान चीन के एक टीवी चैनल ने पीओके को भारत का हिस्सा दिखाया है.

 

Also Read: कुवैत के युवक ने शादी के कार्ड पर PM मोदी की तस्वीर छपवाकर तोहफे में मांगे मोदी के लिए वोट

 

चीन के न्यूज चैनल सीजीटीएन ने 23 नवंबर को कराची में चीनी दूतावास पर हुए हमले की खबर दिखा रहा था. इसी दौरान चैनल पर पाकिस्तान का नक्शा दिखाते हुए चैनल ने POK को भारत का हिस्सा दिखाया. भारत काफी समय से POK को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने पर आपत्ति जताता रहा है. लेकिन अब चीनी टीवी चैनल ने POK को भारत का हिस्सा दिखाया है. हालांकि अभी तक चीनी सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. बता दें, भारत इस मामले पर अपनी आपत्ति कई मर्तबा दर्ज भी करा चुका है.

 

Also Read: सिद्धू पर सीएम अमरिंदर बोले- मैंने कहा था न जाएं पाकिस्तान, इसके बावजूद वह गए

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )