फ्रांस के बाद अब जर्मनी करेगा जैश सरगना मसूद अजहर पर कार्यवाई, होगी संपत्ति जब्त

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जर्मनी भी जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद पर प्रतिबंध लगाएगा. फ्रांस की तरह वो अजहर की संपत्ति जब्त कर कर सकता है. जर्मनी अगर ऐसा करता है तो मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की कोशिश में यह बड़ा कदम साबित होगा. बता दें कि इससे पहले फ्रांस ने मसूद अजहर की संपत्तियों को जब्त करने का फैसला किया था.


फ्रांस का कहना है कि इसमें दो राय नहीं है कि मसूद अजहर विश्व शांति के लिए बड़ा खतरा है. जर्मनी ने यही बात दोहराते हुए कहा कि इसमें दो राय नहीं कि मसूद अजहर आतंकी है और वो विश्व शांति के लिए खतरा है, जर्मनी भी यही मानता है. फ्रांस ने ही 27 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था. इस प्रस्ताव का जर्मनी और अमेरिका ने भी समर्थन किया था, लेकिन चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर चौथी बार अड़ंगा लगा दिया था.


Also Read: चीन ने माना 26/11 था दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी हमला


पुलवामा हमला भारत न भूला है, न ही भूलेगा: डोभाल


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मंगलवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 80वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन करते हुए कहा कि म्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को भारत न तो भूला है और न ही भूलेगा. 14 फरवरी को हुए इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.


उन्होंने कहा ‘मैं आपको आश्वासन देता हूं कि देश का नेतृत्व इस तरह के (पुलवामा जैसे) आतंकी हमलों से और इसे बढ़ावा देने वालों से कारगर तरीके से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.’ डोभाल की, पुलवामा हमले के जवाब में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक में अहम भूमिका मानी जाती है. पुलवामा हमला बीते तीन दशक में कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए भीषण हमलों में से एक है.


Also Read: चीन को दरकिनार कर आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ फ्रांस की बड़ी कार्रवाई, संपत्ति करेगा जब्त


डोभाल ने कहा ‘हमें क्या करना चाहिए ? हमारा रास्ता, हमारा उद्देश्य, हमारी प्रतिक्रिया और जवाब देने का समय क्या होना चाहिए ? इन सबके लिए देश का नेतृत्व सक्षम और साहस से भरा है. देश हर तरह की चुनौती से निपट सकता है और इसके लिए हमारे अंदर साहस है.’ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह ‘बेहद त्रासदीपूर्ण घटना थी.’ उन्होंने कहा कि देश इन जवानों और इनके परिवारों का हमेशा ही ऋणी रहेगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )