न्यूजीलैंड की एक मस्जिद में फायरिंग, बाल बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की मस्जिद (New Zealand Mosque Shooting) में शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से जानकारी दी है कि क्राइस्टचर्च में ही दूसरी मस्जिद में भी गोलीबारी हुई है.



स्थानीय मीडिया ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई है. पुलिस हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रही है जो अब भी ‘सक्रिय है. शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है, यानी कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर या शहर से बाहर नहीं जा सकता. पुलिस ने बयान में कहा, ‘क्राइस्टचर्च में एक हमलावर सक्रिय है जिसके कारण हालात गंभीर हैं और तेजी से बदल रहे हैं.’



बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा, ‘गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई, बेहद डरावना अनुभव था’



बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी क्राइस्टचर्च में होने वाले टेस्ट मैच के लिए यहां है. टीम के सदस्य गोलीबारी से सुरक्षित बच गए. न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि टीम के सदस्य मस्जिद से बच निकले. उन्होंने ट्वीट किया, ”वे हेग्ले पार्क से ओवल की ओर भागे.’


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘पुलिस मध्य क्राइस्टचर्च में मौजूद लोगों से सड़कों से हटने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर उसकी सूचना देने की अपील करती है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने ‘रेडियो न्यूजीलैंड को बताया कि उसने गोलीबारी सुनी और चार लोग जमीन पर पड़े थे और हर तरफ खून था.


Also Read: VIDEO: पाकिस्तान एक्टिविस्ट का दावा, ‘एयर स्ट्राइक के बाद 200 आतंकियों के शव को खैबर पख्तूनख्वा किया गया शिफ्ट’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )