सुषमा-कुरैशी की मुलाकात से पहले ‘पाक का दोगलापन’, बुरहान वानी समेत 20 आतंकियों ने नाम जारी किया डाक टिकट

दोगलेपन में पाकिस्तान का कोई सानी नहीं है। पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुए इमरान खान प्रधानमंत्री बनने के बाद जहां भारत के पीएम को खत लिखकर दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर वहीं इमरान खान वाली पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों का खुलेआम समर्थन भी कर रही है। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने भारतीय सेना की तरफ से मार गिराए गए आतंकवादी का डाट टिकट जारी कर उसे हीरो बना दिया है।

 

आतंकवादी बुरहान को इमरान सरकार ने बनाया हीरो

भारत ही नहीं दुनिया की नजर में बुरहान वानी एक खूंखार आतंकी है, लेकिन पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान की नजरों में बुरहान आजादी का हीरो है। इसलिए उसे आजादी के हीरो का दर्जा दिया गया है। पाकिस्तानी सरकार ने इस आतंकी बुरहान वानी समेत सभी टिकटों का मूल्य आठ रुपए तय किया है। आतंकी बुरहान के डाक टिकट पर लिखा है ‘फ्रीडम आइकन (1994-2016)’ । हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के फ्रीडम आइकन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को अनंतनांग में हुए एक मुठभेड़ में मार गिराया था।

 

Also Read: SC/ST एक्ट दलित हितैषी, किसी भी कीमत पर इसे नहीं बदलेगी सरकार: बृजलाल

 

बता दें कि पाकिस्तान के डाक विभाग ने भारत विरोधी सीरिज के तहत 20 डाक टिकट जारी किए हैं, इनमें उन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने जहन्नुम भेज दिया। पाकिस्तान के इन डाक टिकटों की सीरीज के दूसरे टिकटों में कई दूसरे लोगों की तस्वीरें भी लगी हैं, जिन्हें कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा पीड़ित करार दिया गया है।

 

पाकिस्तानी डाक टिकटों में ‘कश्मीर समस्या’

मिली जानकारी के मुताबिक, ये डाक टिकट कराची के डाक विभाग मुख्यालय की तरफ से जारी किए गए हैं। इन 20 डाक टिकटों की सीरीज को ‘Atrocities In Indian Occupied Kashmir‘ नाम दिया गया है।

 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के डाक विभाग के सीनियर अधिकारी ने बताया है कि पाकिस्तान ने कश्मीरियों की जंग में खुद को साथ दिखाने के लिए ये डाक टिकट जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इन डाक टिकटों के जरिए कश्मीर के लोगों की समस्या को स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश की गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )