पुलवामा अटैक: ऑस्ट्रेलिया में विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने कहा- ‘पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद करो’

बीते शनिवार को भारत वंशियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में विक्टोरियन संसद के बाहर प्रदर्शन किया. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. उनके हाथों में बैनर और तख्तियां थी जिन पर ‘आतंकवाद को ना कहें’ और ‘पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद करो’ लिखा था.


Related image

Also Read: शाहरुख खान के गाने पर डांस कर रहे थे बच्चे, पाकिस्तान ने रद्द किया स्कूल का लाइसेंस


सिडनी के हैरिस पार्क में होगा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को सिडनी के हैरिस पार्क में एक सभा का आयोजन किया जाएगा. ‘लेबर पार्टी’ के नेता बिल शॉटेन ने भी इस हमले की निंदा की और जवानों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने कहा- ‘हम सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों के साथ खड़े हैं’.


Image result for पुलवामा हमले के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

Also Read: पुलवामा हमले के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा सहित सरकारी सुविधाएं भी छीनी


स्थानीय काउन्सेलर ने शहीदों के परिवारों के लिए की मुआवजे की मांग

स्थानीय काउन्सेलर इंताज खान ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करना बंद करना चाहिए. उन्होंने पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग भी की. स्थानीय निवासी कार्तिक अरासू ने कहा कि यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था क्योंकि भारत हमेशा प्रेम और शांति के लिए खड़ा रहा है. ‘हिंदू कॉउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ ने भी आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. उसने एक बयान में कहा- ‘हिंदू कॉउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कड़ी निंदा करता है. शहीदों के परिवार वालों के साथ हमारी गहरी संवदेनाएं हैं’.


Image result for पुलवामा हमले के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

Also Read: Pulwama Attack: अमेरिका बोला- भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार, पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )