सर्दियों में अपनी ख़ूबसूरती को इस तरह रखे बरक़रार, आपके बिना नहीं रह पायेगा आपका प्यार

सर्दियां आ रही हैं और इस मौसम में भी सही मेकअप से अपनी त्वचा को खूबसूरत और आकर्षक बनाकर आप अपने पार्टनर को लुभा सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने उनको सर्दियों में भी आकर्षित कर सकती हैं. इन टिप्स के इस्तेमाल से आपके पार्टनर आपकी खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे और आपकी तरफ सम्मोहित हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

 

विशेषज्ञों का कहना है कि सही मेकअप के लिए क्रीम वाले ब्लशर और मैट लिपस्टिक का चुनाव आपको आकर्षक लुक दे सकता है. सर्दियों में लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. रूखी त्वचा वाली महिलाएं सर्दियों में पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें, जबकि तैलीय त्वचा वाली महिलाएं क्रीमी या पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

 

Image result for eye liner

 

आंखों के लिए पेंसिल आईलाइनर के बजाय लिक्विड या जेल आईलाइनर का इस्तेमाल करें और क्रीम वाला आईशैडो इस्तेमाल करें. सर्दियों में पाउडर ब्लशर के बजाय क्रीमी ब्लशर इस्तेमाल करें.

 

Related image

 

क्रीमी लिपस्टिक लगाएं, अगर मैट लिपस्टिक लगा रही हैं तो होंठ में नमी बरकरार रखने और इसे फटने से बचाने के लिए होंठ के ऊपर वैसलीन या लिप बाम लगाएं.

 

Also Read: इस ट्रिक के इस्तेमाल से सेक्स में होगी परम-आनंद की अनुभूति, कामसूत्र का सैकड़ों साल पुराना अद्भुत राज़

 

Image result for sexy lips

 

अगर आपके होंठ फट गए हैं तो सनस्क्रीन वाले लिप बाम लगाएं और अगर होंठ सही हैं तो फिर मॉइश्चराइजर युक्त लिप बाम लगाएं.

 

Image result for cute girls

 

Also Read : कंडोम की जगह अब आ रहा है ‘मेल बर्थ कंट्रोल जेल’, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

 

सटल और वॉर्म कलर वाले ब्लश और ब्रॉन्जर या कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें, जैसे रोज शेड.

 

सर्दियों में रंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, मटमैले रंग जैसे भूरा, ग्रे का इस्तेमाल करें, जो आपकी आंखों को आकर्षक लुक देगा. आप वॉटरप्रूफ मस्कारे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि सर्द हवाओं के चलने से आंखों से पानी आना स्वभाविक बात है.

 

Also Read : अगर सेक्स के बाद आप भी नहीं करते ये तीन काम तो जल्द टूट जाएगा आपका रिश्ता

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )