Video: आजम ने बोला था नचनिया तो बेटे ने कहा ‘अनारकली’, जया पर की अमर्यादित टिप्पणी

एक कहावत है कि सांप का बच्चा सांप ही होता है. ये कहावत आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम पर एकदम सटीक बैठती है. अपने पिता आजम खान के मार्गदर्शन पर बेटे अब्दुल्ला आजम ने इस बार रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के अतीत को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है. रामपुर जिले में बीते रविवार को पिता आजम खान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला आजम ने जया प्रदा पर निशाने साधते हुए उन्हें अनारकली बोल दिया. अब्दुल्ला ने कहा- ‘हमें बजरंगबली और अली चाहिए, अनारकली नहीं’.


Also Read: हरदोई: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की फिसली जुबान, अमित शाह को बता बैठे PM का उम्मीदवार


बेटे साथ आजम ने भी उगला ज़हर

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पान दरेबा में पिता आजम खान के साथ अब्दुल्ला आजम एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जया प्रदा के बीते दिनों को लेकर टिप्पणी करते हुए करते हुए उनको अनारकली बोला. इसके बाद आजम ने ज़हर उगलते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर लगे प्रताड़ना के आरोपण का जिक्र किया. उन्होंने कहा- ‘जब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की इमेज खतरे में है तो मैं कुछ भी नहीं हूं और पता नहीं हमारे साथ क्या होगा. मैं अपील करता हूं कि देश के लोकतंत्र की रक्षा करें और देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाएं’.


Also Read: पीएम मोदी से प्रभावित है संभल का यह गांव, प्रवेश मार्ग में लगाया चौकीदारों का गांव हैं और यहां चोरों का प्रवेश वर्जित है का बोर्ड


जिला प्रशासन पर लगाए आरोप

इस दौरान आजम ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘स्थानीय प्रशासन भाजपा प्रत्याशी की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा है. प्रशासन ने सपा के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा दिया है. जो मेरा समर्थन कर रहा है उनके घरों में छापे पड़ रहे हैं. स्थानीय प्रशासन की मंशा है डर का माहौल पैदा कर दिया जाए, जिससे मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदान प्रतिशत कम हो जाए. इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा’.



गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान और जया प्रदा के बीच खूब चुनावी तीर चले थे. जिसमें आजम ने जया के अंडरवियर का रंग तक बता दिया था. इसके लिए आजम खान पर 72 घंटे का प्रतिबंध भी लगा था. बता दें रामपुर में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )