Video: कांग्रेस प्रत्याशी के बगल में बैठकर अमीषा पटेल करने लगीं बीजेपी का गुणगान

इस समय पूरा देश लोकसभा चुनाव के रंग में रंगा हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी अपनी पसंदीदा राजनैतिक पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं. कुछ सेलिब्रिटी तो अपने फैंस से कह रहे हैं भाजपा को वोट दीजिए तो कई भाजपा के विरोध में खड़े हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों कांग्रेस पार्टी का सपोर्ट कर रही है. हाल ही में अमीषा गुजरात में कांग्रेस का प्रचार करने पहुंची थीं और वडोदरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत पटेल के लिए चुनाव प्रचार करती दिखीं. अमीषा पटेल उनके साथ रैली में शामिल हुईं. अमीषा ने उनके लिए वोट भी मांगे. लेकिन, कांग्रेस के लिए वोट मांगते-मांगते अमीषा बीजेपी की तारीफ करने लगी.


Also Read: दिग्विजय सिंह के मंच से पीएम मोदी की तारीफ करने वाले युवक को किया भाजपा ने किया सम्मानित


चुनाव प्रचार के दौरान अमीषा को देखने के लिए रोड पर बहुत ज्यादा भीड़ थी और कार्यकर्ता भी जोश में दिखे. रैली में अमीषा का नेताओं वाला अंदाज भी दिखाई दे रहा था. वो बार बार लोगों को हाथ दिखाकर उनका अभिनंदन भी कर रही थी. कांग्रेस समर्थक भी अमीषा के रोड शो में आने से जोश में थे. लेकिन उनको क्या पता था कि कांग्रेस के प्रचार में आई अमीषा भाजपा का डंका बजा देंगी.


Also Read: मुरादाबाद: मतदाताओं का आरोप- साइकिल’ का बटन दबाने पर ‘कमल’ को जा रहा वोट, मतदान का बहिष्कार


अमीषा गुजरात की तारीफ कर रही थी. वहां हुए विकास की बात कर रही थी. लेकिन वो भूल गई कि गुजरात में 1998 से भाजपा सरकार है, जिसे गुजरात में 21 साल हो चुके हैं और इसी गुजरात मॉडल का ढिंढोरा पीट-पीटकर भाजपा तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने माहौल बनाया था और इस गुजरात मॉडल से कांग्रेस में खलबली मच जाती है. अमीषा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत पटेल के बराबर में बैठ उसी गजरात मॉडल के कसीदे पढ़ दिए.



Also Read: Video: देवरिया में ग्रामीणों ने BJP विधायक को भेजा वापस, कहा- चुनाव जीतने के बाद पहली बार आए भी तो वोट मांगने


बता दें कि अमीषा पटेल को इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है. इसलिए वो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं. अमीषा पटेल का नाम पिछले दिनों एक स्टिंग ऑपरेशन में भी आया था. स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में वो ये कह रही थी कि अगर कोई पॉलिटिकल पार्टी पैसे देगी तो वो चुनाव प्रचार कर सकती हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )