अमरेंद्र निषाद की SP में वापसी, नहीं मिला BJP से लोकसभा टिकट

बीते दिनों समाजवादी पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले अमरेंद्र निषाद और उनकी मां पूर्व विधायक राजमति निषाद शुक्रवार को वापस सपा में लौट आए हैं। महज सवा महिने के भीतर ही अमरेंद्र निषाद का भाजपा से मोहभंग हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा ने उन्हें लोकसभा टिकट नहीं दिया, इसी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी है।


अमरेंद्र निषाद ने नहीं रखी कोई शर्त

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजदूगी में अमरेंद्र निषाद ने अपनी मां के साथ एक बार फिर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। इस दौरान अमरेंद्र निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी से सपा के गठबंधन की वजह से पार्टी छोड़ी थी, अब निषाद पार्टी का भाजपा से गठबंधन हो गया है इसी वजह से घर वापस की है।


Also Read: अमेठी में निर्दलीय प्रत्याशी ने खोली राहुल गांधी उर्फ राउल विंसी की पोल, M.Phil की डिग्री पर उठाए सवाल


वहीं, जब अमरेंद्र निषाद से टिकट या किसी अन्य शर्त पर सपा में वापसी का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा से उनके हित का ख्याल रखते आए हैं। सूत्रों का कहना है कि गठबंधन ने रामभुआल निषाद को गोरखपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है और अमरेंद्र उनका विरोध कर निषादों को नाराज नहीं करना चाहते हैं।


Also Read: ‘अंडरवियर’ झांकने वाले आजम खान का विक्टिम कार्ड, रोते हुए बोले- हर आंसू का हिसाब लेंगे, इंशाअल्लाह


यही वजह है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के सामने गोरखपुर से टिकट जैसी कोई शर्त नहीं रखी है। बता दें कि गोरखपुर से रामभुआल निषाद के खिलाफ भाजपा ने रवि किशन को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद को संतकबीर नगर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )