लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव को करारा झटका, प्रसपा में शामिल हुईं सपा की खास ‘पूर्व मंत्री’

लोकसभा चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे पार्टियों में भी फेरबदल जारी है. लोकसभा के इस चुनावी माहौल में सियासत का बाजार आये दिन गर्म रहता है. समाजवादी पार्टी की पूर्व कैबिनेट मंत्री और अखिलेश यादव की खासमखास अरुणा कोरी ने बीते शुक्रवार को सपा छोड़कर शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयी है. खबर है कि वह जल्द ही सुरक्षित सीट मिश्रिख से प्रसपा की लोकसभा प्रत्याशी घोषित की जाएंगी.


Also Read: शिवपाल और प्रियंका गांधी ने की मुलाकात, नए सियासी समीकरण बनने के आसार


सपा से मोहभंग, कर्णधार हो रहे अलग

यूपी की राजधानी लखनऊ में शिवपाल यादव और पार्टी के दूसरे प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में अरुणा कोरी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. अरुणा कोरी का कहना है कि ‘सपा से मोहभंग होने की वजह यह है कि सपा के जो कर्णधार रहे हैं, अब वे उससे अलग हो चुके हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी में रहने का कोई औचित्य नहीं बनता’.


Also Read: लोकसभा चुनाव 2019: राजबब्बर के लिए वोट मांगने ससुराल आएंगी प्रियंका गांधी


2 बार विधायक और 1 बार कैबिनेट मंत्री रह चुकीं अरुणा

2 बार की विधायक और 1 बार कैबिनेट मंत्री रह चुकी अरुणा कोरी, 1999 में तत्कालीन घाटमपुर लोकसभा सीट से सपा की प्रत्याशी रह चुकी हैं. उस समय वह बसपा के प्रत्याशी से 105 वोट से हार गईं थीं. वर्ष 2000 में भोगनीपुर सीट से विधानसभा और 2012 में बिल्हौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बनीं. 2012 की अखिलेश सरकार में उन्हें महिला कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. 2017 में वह फिर सपा से विधानसभा चुनाव लड़ीं लेकिन हार गईं.


Image result for aruna kori

Also Read: BJP आज जारी कर सकती है 100 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, इन मौजूदा सांसदों का टिकट कटना तय


पार्टी के लोगों ने दी बधाई

सपा छोड़ प्रसपा में शामिल होने पर शिवपाल सिंह यादव फैेंस एसेासिएशन प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौबे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष शिवमोहन सिंह चंदेल, नगर जिलाध्यक्ष महताब आलम, सुनील महिवाल, सचिन वोहरा, प्रिया सिंह, हरी कुशवाहा सहित अनेक पदाधिकारियों ने बधाई दी.


शिवपाल सिंह यादव- अरà¥à¤£à¤¾ कोरी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )