लोकसभा चुनाव की लिस्ट जारी होते ही BJP-BSP के कार्यकर्ताओं में हुआ जमकर हंगामा

लोकसभा चुनाव की सूची जारी होते ही भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों में विरोध शुरू हो गया है. इधर, नगीना सीट से बसपा ने गिरीश चंद्र को प्रत्याशी बनाया है, जिसके विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये है. उधर, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर का विरोध भी बीजेपी में शुरू हो गया है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची से नाम कटने से हरदोई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद अंशुल वर्मा काफी आहत हैं. उन्होंने कहा- ‘मेरा टिकट कटने का कारण मेरा अनुसूचित जाति (दलित) का होना है. भाजपा ने जिन सांसदों के टिकट काटे हैं, उनमें से 6 दलित हैं. क्या यही सबसे ज्यादा नकारा थे’?


Also Read: कांग्रेस के 38 उम्मीदवारों की 8वीं सूची: दिग्विजय भोपाल से लड़ेंगे चुनाव, राशिद अल्‍वी और हरीश रावत को भी टिकट


पार्टी कार्यालय के सामने सांसद का किया पुतला दहन

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही टिकट को लेकर कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. अमरोहा के पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के समर्थकों ने भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर को टिकट दिए जाने को लेकर विरोध किया. इस पर कंवर सिंह तंवर के समर्थकों और देवेंद्र नागपाल के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. नागपाल के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. वहीं विरोध में सांसद कंवर सिंह तवर का पुतला दहन किया गया. विरोधियों ने सांसद को बाहरी प्रत्याशी बताकर नारेबाजी की.


Also Read: आजमगढ़ से अखिलेश यादव तो आजम खान रामपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सपा ने जारी की लिस्ट


महेश शर्मा का विरोध शुरू, भाजपा के लिए चिंता का विषय

इस सूची में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को टिकट दिया गया है. अब भाजपा के लिए चिंता की बात यह है कि कई जगहों पर डॉ. महेश शर्मा का विरोध शुरू हो गया है. महेश शर्मा के विरोध एक वीडियो तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी से मौजूदा 6 सांसदों का टिकट कटा है. इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाशंकर कठेरिया और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज हैं. इसके अलावा संभल से सत्यपाल सैनी की जगह परमेश्वरलाल सैनी, फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल की जगह राजकुमार चाहर, हरदोई से अंशुल की जगह जयप्रकाश रावत मिश्रिख से अंजुबाला की जगह अशोक रावत को प्रत्याशी बनाया गया है.


Also Read: सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मुलायम का नाम गायब


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )