Video: देवरिया में ग्रामीणों ने BJP विधायक को भेजा वापस, कहा- चुनाव जीतने के बाद पहली बार आए भी तो वोट मांगने

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भाजपा विधायक काली प्रसाद को गांववालों ने अपने गांव से यह कहते हुए वापस भेज दिया कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार गांव आए थे, वो भी वोट मांगने के लिए। वहीं, विधायक काली प्रसाद कहा कि यह गैर भाजपाइयों की साजिश का नतीजा है।


गांववालों की बीजेपी विधायक से हुई तीखी बहस

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला लार के मटियरा जगदीश का है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा विधायक काली प्रसाद लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के लिए गांव में वोट मांग रहे थे। इस बीच कुछ गांववालों से उनकी तीखी बहस हो गई।


Also Read: मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर भड़के रामगोपाल यादव, बोले- मुझे मूर्ख समझ रखा है क्या?

गांववालों का कहना है कि जब ग्राम प्रधान सुनील यादव की हत्या हुई थी तब बीजेपी विधायक काली प्रसाद गांव में नहीं आए, आज वोट मांगने आ गए हैं। गांववालों ने बीजेपी विधायक से यह भी कहा कि जब हमारे गांव से मतलब नहीं, तो क्यों आए हैं यहां? इसी बात को लेकर गांववालों ने भाजपा विधायक का विरोध किया।


Also Read: BJP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापेमारी, धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

वहीं, इस मामले में कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मटियरा जगदीश निवासी अनूप यादव उर्फ अन्नू यादव, सतेंद्र यादव, अभय यादव, सोनू, टुन्नू के खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 504, 506, 353 व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )