आज लखनऊ-कानपुर के दौरे पर अमित शाह, बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र

सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की सक्रियता और आक्रामकता दोनों बढ़ गई हैं. चुनाव में भाजपा की व्यूह रचना अपराजित रहे इसकी रणनीति तैयार करने के लिए अगले 10 दिनों के दौरान अमित शाह 4 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. हर दौरे में वह चुनावी रणनीति में सबसे मजबूत स्तंभ माने जाने वाले बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे.


अमित शाह सबसे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे कानपुर चले जाएंगे. कानपुर में वह रेलवे मैदान निरालानगर में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 लोकसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों से बात करेंगे. इसके बाद वह लखनऊ आएंगे और यहां स्मृति उपवन, आशियाना में बूथ अध्यक्षों से दो बजे बात करेंगे.


शाह 2 फरवरी को अमरोहा में पश्चिम क्षेत्र, 6 फरवरी को एटा में ब्रज क्षेत्र, 8 फरवरी को जौनपुर में काशी क्षेत्र उसी दिन महाराजगंज में गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान शाह 1.75 लाख बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उन्हें चुनाव जीतने का मंत्र भी देंगे.


करीब ढाई दशक की दुश्मनी को बुलाकर सपा-बसपा के एक होने से होने से ही भाजपा की चुनौती बढ़ गई थी इसके बाद कांग्रेस ने तुरूप के पत्ते के रूप में प्रियंका गांधी को भी सक्रिय राजनीति में उतार दिया उनको राष्ट्रीय महासचिव बनाने के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार भी दे दिया है. मुख्यमंत्री योगी का संसदीय क्षेत्र रहा गोरखपुर और प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी पूर्वांचल में आता है. गठबंधन और प्रियंका के आने से अब राह आसान नहीं दिख रही.


अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ‘डॉक्टर’ के मुताबिक मंगलवार को अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. आयोजन के लिहाज से पूरे स्मृति उपवन को 16 हिस्सों में बांटा गया है. हर हिस्से में अलग-अलग जिले से आने वाले बूथ अध्यक्षों का स्वागत किया जाएगा. ‘अपना बूथ, सबसे मजबूत’ नारे के साथ सम्मेलन को जोरदार बनाने की जिम्मेदार अलग अलग पदाधिकारियों को सौंपी गई है. अवध क्षेत्र की पूरी टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है



अमित शाह बुधवार को कांशीराम स्मृति उपवन में अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि सम्मेलन को शाह के अलावा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे., डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा सहित लोकसभा चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम गोवर्धन छपिया और नरोत्तम मिश्रा आदि संबोधित करेंगे.


Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका फैक्टर का भाजपा ने निकाला तोड़


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )