साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर चला चुनाव आयोग का चाबुक, लगा 3 दिन का बैन

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा के चुनाव प्रचार पर 3 दिन की रोक लगा दी है. बता दें यह आदेश कल सुबह 6 बजे से लागू हो जायेगा. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर यह कार्रवाई हुई है. साध्वी प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद गिराने को गर्व की बात बताया था.


Also Read: जानिये कौन हैं हिना जो वाराणसी से पीएम मोदी को देंगी चुनावी टक्कर


यहां पढ़े पूरा मामला

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह बाबरी मस्जिद ढांचे पर चढ़ी थीं और उसे गिराने में मदद की थी. उन्होंने आगे कहा था कि बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाया जाएगा.



Also Read: प्रियंका गाँधी बोलीं- यूपी में BJP को हराने के लिए हमने चुन-चुनकर खड़े किए हैं ‘वोटकटवा’ उम्मीदवार


साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- ‘मैंने ढांचे पर चढ़कर तोड़ा था. अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे’. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर वहीं के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )