मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भाजपा में हुए शामिल, बोले- पहले मैं बालों का चौकीदार था और अब देश का हूं

पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब बहुत जल्द किसी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले यानी कि सोमवार को जावेद हबीब भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा कि ‘पहले मैं बालों का चौकीदार था और अब देश का चौकीदार बन गया हूं’.


Also Read: भाजपा ने पेंशन छीन ली, एंबुलेंस और UP 100 बर्बाद कर दी, अब अस्पताल की बारी: अखिलेश


बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्य की 91 सीटों और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्य की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए प्रचार रविवार शाम थम चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है.



Also Read: सलमान खुर्शीद बोले- रिश्ते में हम ‘योगी’ के बाप लगते हैं और बेटा बड़ा नाकारा निकल गया


जावेद ने लंदन के मौरिस स्कूल ऑफ हेयर ड्रेसिंग और लंदन स्कूल ऑफ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग में डिप्लोमा किया हुआ है. अभी जावेद सनसिल्क के ब्रांड एंबेसडर है और उनके करीब 200 सैलून देशभर में चल रहे हैं.


Related image

Also Read: Video: आजम ने बोला था नचनिया तो बेटे ने कहा ‘अनारकली’, जया पर की अमर्यादित टिप्पणी


लोकसभा चुनाव के पास आते ही बॉलीवुड सितारों पर भी हर किसी की नजरें टिक जाती हैं. सलमान खान, संजय दत्त से लेकर माधुरी दीक्षित तक के बारे में खबर है कि वह किसी पार्टी के साथ जुड़ रही हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )