लोकसभा चुनाव: भाजपा में शामिल हुईं जया प्रदा, रामपुर से आजम खान के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव

कभी समाजवादी पार्टी में रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ले ली है. भाजपा में शामिल होने के बाद जया प्रदा ने कहा- ‘मुझे मोदीजी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं अपने जीवन का हर पल समर्पित करते हुए बीजेपी के लिए काम करूंगी. यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम पल है’. भाजपा में शामिल होने के साथ ही अब रामपुर लोकसभा सीट से उनकी उम्मीदवारी को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. साथ ही अब जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव मैदान में भी उतर सकती हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है.


Also Read: हर कारोबारी जीएसटी से परेशान है और ये टी-शर्ट बेच रहें हैं, वाह! क्‍या चौकीदार है: असदुदीन ओवैसी


आजम और जया की शत्रुता है जगजाहिर

समाजवादी पार्टी से आजम खान खुद रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आजम और जया प्रदा के बीच की शत्रुता किसी से छिपी नहीं है. जया के चुनाव लड़ने की संभावना को सियासी दुश्मनी में बदला लेने के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा के सूत्रों ने पहले ही दावा किया था कि सोमवार को वह भाजपा में एंट्री करेंगी और रामपुर से कैंडिडेट भी घोषित की जा सकती हैं. समाजवादी पार्टी में रहते आजम खान ने अमर सिंह के कहने पर रामपुर से 2004 का लोकसभा चुनाव जया प्रदा को लड़ाकर जिताया, लेकिन दोनों की सियासी दोस्ती जल्द दुश्मनी में बदल गई.


Also Read: रामपुर: भाजपा का दामन थाम सकती हैं जया प्रदा, आजम खान से होगा मुकाबला


तेलुगु देशम को अलविदा कह बनीं थीं सपा का हिस्सा

साल 2004 और 2009 में जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट से ही सांसद रह चुकी हैं. दोनों ही मौकों पर उनके सामने कांग्रेस की नूर बानो थी,जिन्हें शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करने वाली जया साल 1994 में फिल्म अभिनेता से नेता बने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी का हिस्सा बनी थीं. इसके बाद जया प्रदा ने एनटी रामाराव को छोड़कर, तेलुगु देशम के चंद्रबाबू नायडू वाले गुट में शामिल हो गईं. साल 1996 में जया आंध्र प्रदेश से ही राज्यसभा पहुंची. बाद में चंद्रबाबू से मनमुटाव होने के बाद जया प्रदा ने तेलुगु देशम को भी अलविदा कह दिया और समाजवादी पार्टी का हिस्सा बन गईं.


Also Read: कलराज मिश्र का एडिटेड वीडियो शेयर कर बुरे फंसे सुरजेवाला, बीजेपी ने की केस दर्ज करने की मांग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )