लोकसभा चुनाव: SP-BSP-RLD गठबंधन में पश्चिमी यूपी की 22 सीटों के लिए फार्मूला तय, जानिए किस सीट से कौन लड़ेगा

2019 लोकसभा चुनाव के लिए बना सपा-बसपा गठबंधन में अजीत सिंह की पार्टी रालोद की एंट्री हो चुकी है. अब इन तीनों दलों में वेस्ट यूपी में सीटों के बंटबारे का फार्मूला तय हो गया है. जिनमें से 3 सीटों पर आरएलडी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. जबकि हाथरस की सीट पर सपा के सिंबल पर आरएलडी का प्रत्याशी लड़ेगा. वहीं पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 11 सीटें मायावती की बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई हैं. सीटों के बंटबारे का अभी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने के लिए अखिलेश-मायावती और चौधरी अजीत सिंह जा सकते हैं. इनके वापस आने पर सीटों के बंटबारे का ऐलान किया जा सकता है.


कहां कौन लड़ेगा

मायावती की बसपा के हिस्से में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, आगरा, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर, अमरोहा, बिजनौर, नगीना और अलीगढ़ लोकसभा सीट गई है. जबकि पश्चिमी यूपी की बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा लोकसभा सीट पर गठबंधन की तरफ से चौधरी अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. वहीं अखिलेश की समाजवादी पार्टी के खाते में पश्चिमी यूपी की हाथरस, कैराना, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा लोकसभा सीट आई है.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन सीटों पर आरएलडी नेता ही उम्मीदवार होंगे. जबकि एक सीट पर आरएलडी के सिंबल पर कोई सपा नेता चुनावी मैदान में होगा. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चौधरी अजीत सिंह की उम्मीदवारी तय हुई है. जबकि बागपत लोकसभा सीट से जयंत चौधरी आरएलडी के उम्मीदवार होंगे. वहीं हाथरस से आरएलडी के सिंबल पर चुनावी मैदान में सपा नेता होगा. ऐसा माना जा रहा है कि हाथरस सीट से मुलायम सिंह के करीबी रहे सपा नेता को आरएलडी उम्मीदवार बनाया जाएगा.



मिली जानकारी के मुताबिक, टीएमसी की कोलकाता रैली के बाद आरएलडी गठबंधन का औपचारिक ऐलान होगा. 19 जनवरी को होने वाली ममता बनर्जी की रैली के बाद औपचारिक ऐलान होगा क्योंकि ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव, अजित सिंह और जयंत चौधरी कोलकाता जाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती भी कोलकाता रैली में शामिल हो सकती हैं.


Also Read: अखिलेश यादव पर शिवपाल का हमला, बोले- मुलायम सिंह को गुंडा बताने वाली पार्टी से किया गठबंधन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )