मैं एक्जिट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती, EVM बदलने का गेम प्लान बनाया: ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव के 7वें एवं अंतिम चरण का मतदान रविवार (19 मई) को संपन्‍न हो गया, इसके नतीजे 23 मई को आएंगे. चुनावी चर्चा का विषय बने इन तमाम सवालों के जवाब आज विभिन्‍न चैनल अपने एक्जिट पोल सर्वे के माध्‍यम से देने की कोशिश कर रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.


Also Read: मतदान खत्म होने के बाद नरसंहार करा सकती हैं ममता बनर्जी: रक्षा मंत्री


ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा है कि ‘मैं एक्जिट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती हूं. एग्जिट पोल गॉसिप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने का गेम प्लान बनाया गया है. मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं. हम सभी इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे’.



Also Read: फिर एक बार मोदी सरकार, 2014 जैसी रही लहर


अभी तक एक्जिट पोल के जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर कुछ चैनल्स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए को 300 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए को 128 और अन्‍य को 114 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.


Also Read: कैप्टन अमरिंदर ने बताई नवजोत सिद्धू की मंशा, बोले- मुझे हटाकर खुद बनना चाहते हैं पंजाब का CM


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )