फिर एक बार मोदी सरकार, 2014 जैसी रही लहर

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात चरणों में मतदान रविवार शाम को खत्म हो गया. 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. इसके बाद एग्जिट पोल्स से एक तस्वीर सामने आ गई है, जिससे पता चल रहा है कि जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर सकती है. जनता का मूड क्या है इसे जानने के लिए टाइम्स नाउ-वीएमआर ने सर्वे किया है.


NDTV के ‘पोल ऑफ पोल्स’ के अनुसार NDA 303+, कांग्रेस 126+ और अन्य को 113+ सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि इस बार पीएम मोदी ने सिर्फ वाराणसी से चुनाव लड़ा है वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी के अमेठी से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं.


बात 2014 की लोकसभा की करें तो उस समय एनडीए को 80 में से 73 सीटें मिली थीं, जबकि सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीटे मिली थीं. एग्जिट पोल की मानें तो इस बार यूपी में एनडीए को 15 सीटों का नुकसान हो सकता है. यहां सपा-बसपा और रालोद गठबंधन भाजपा को ज्यादा नुकसान पहुंचाता नहीं दिख रहा है.


Also Read: मायावती के पूर्व सहयोगी का दावा, ’23 मई के बाद BJP से मिल जायेंगी बहनजी’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )