शाह से मिलकर शांत हुए ओम प्रकाश राजभर, 26 को होगी सीटों पर चर्चा

नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी युद्धस्तर पर कार्य करती दिख रही है. लम्बे समय से हमलावर रही शिवसेना को मनाकर गठबंधन करने के बाद अब बीजेपी उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन करती हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि राजभर पिछले काफी समय से बीजेपी पर हमलावर रहे हैं और बार-बार एनडीए से गठबंधन तोड़ने की बात कहते आये हैं.


ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद नरम पड़ गए. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा रहा है कि 26 फरवरी को दोनों नेता प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में फिर बैठेंगे और उसी दिन सीटों के बंटवारे से लेकर सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर निर्णय होगा.


मंगलवार को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी अध्यक्ष के साथ बैठक रात दस बजे शुरू हुई और 12 बजे तक चली. बैठक में सबसे पहले चर्चा ओबीसी के आरक्षण को तीन हिस्सों में बटवारे के लिए गठित सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने को लेकर हुई. मीडिया रिपोर्टकी मानें तो बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वह भी इसे लागू करना चाहते हैं, लेकिन इस रिपोर्ट का आने वाले चुनावों पर क्या असर होगा, इस पर मंथन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कुछ अन्य दिक्कतों का भी खुलासा राजभर के सामने किया, जिसके बाद राजभर शांत पड़ गए.


साथ ही राजभर ने एक के बाद एक राज्य सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा के मामले अमित शाह के सामने रखे. मामले यूपी से जुड़े होने के कारण तय हुआ कि इस मुद्दों का निस्तारण यूपी के सीएम के सामने होगा. सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया कि मंगलवार की बैठक सकारात्मक रही. रात हो जाने से कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी, इसलिए बुधवार को फिर बैठक बुलाई गई है. अरुण राजभर ने बताया कि 26 फरवरी को अमित शाह, ओम प्रकाश राजभर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी.


Also Read: Video: कांग्रेस को गठबंधन के लिए हम मनाते-मनाते थक गए, लेकिन वे दिल्ली और यूपी में BJP को जिताना चाहते: अरविन्द केजरीवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )