हरदोई: मजिस्ट्रेट ने उतरवाया पोलिंग एजेंट का भगवा कुर्ता, भाजपाइयों ने थाने का घेराव करके काटा बवाल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मतदान के दौरान मजिस्ट्रेट ने पोलिंग एजेंट का कुर्ता इसलिए उतरवा दिया कि वो भगवा रंग का था. ये मामला जिले के प्राइमरी स्कूल मोहल्ला बाजार में बिरहाना मोहल्ले के वोटरों से संबंधित 111 बूथ नंबर पर हुआ. जहां दोपहर के बाद पहुंचे एक सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पोलिंग एजेंट का हल्के पीले व भगवा रंग का कुर्ता उतरवा दिया. इस मामले के बाद भड़के भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और जमकर बवाल काटा. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की.


Also Read: Video: मतदान के दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बलों पर भांजी लाठियां, BJP प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की गाड़ी तोड़ी


हरदोई जिले के पाली कस्बे के बिरहाना मोहल्ला निवासी आदर्श कुमार ने बताया कि वह माडल मतदान केंद्र प्राइमरी स्कूल मोहल्ला बाजार में निर्दलीय प्रत्याशी के एजेंट बने थे. दोपहर के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट अभिषेक यादव भी मतदान केंद्र पहुंचे और उनके हल्के पीले रंग के कुर्ते को भगवा बताते हुए उतारने को कहा. जब उसने मना किया तो उसे मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद उसने दूसरे कपड़े पहने.


Also Read: अमेठी से राहुल हारे तो छोड़ दूंगा राजनीति, मोदी PM बने तो ख़त्म हो जायेगा हिंदुस्तान: नवजोत सिंह सिद्धू


इस मामले की जानकारी मिलने पर भरखनी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी के समेत आधा सैकड़ा से अधिक भाजपाई थाने पहुंचे और सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ हंगामा करने लगे. भाजपाइयों ने कहा कि ‘आखिर किस नियम के तहत एजेंट के कपड़े उतारे गए. भगवा रंग का कुर्ता पहनना क्या जुर्म है? एजेंट का जो कुर्ता उतरवाया गया उस पर किसी पार्टी का कोई निशान वगैरह नहीं था. क्या सिर्फ कलर के हिसाब से कार्रवाई होगी’?


Also Read: ‘चौकीदार चोर है’ पर राहुल का SC में हलफनामा, खेद जताया लेकिन नहीं मांगी माफी


वहीं, थानेदार वीरेंद्र सिंह के चुनाव ड्यूटी में होने पर भाजपाई थाने में ही रिपोर्ट न लिखे जाने तक डटे रहने और प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )