भाजपा से गठबंधन कर सकती है शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

2019 लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को लेकर अभी तक कोई फार्मूला तय नहीं हो पाया है. इसी बीच सूत्रों की माने तो पूर्व समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन कर सकती है.

 

Also Read: अखिलेश की बढ़ी मुश्किलें, सपा के पूर्व मंत्री और विधायक समेत 200 से अधिक ने थामा शिवपाल का दामन

 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रशांत पाठक का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से सीटों के बंटवारे के आधार पर गठबंधन को तैयार है. फिलहाल पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है.

 

Also Read: इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, भतीजे के खिलाफ उतरेंगे मैदान में

 

बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की तस्वीर अभी बहुत साफ़ नहीं दिख रही है. फिलहाल आज की स्थिति में सपा, बसपा और रालोद इस गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं, इसमें सीट शेयरिंग पर पेंच फंस सकता है क्योंकि मायावती कम सीटों पर समझौते से तैयार नहीं होगी अभी हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा मनमानी सीट शेयरिंग फार्मूला न बनने पर उन्होंने गठबंधन से इंकार कर दिया था. अब इस गठबंधन की पूरी जिम्मेदारी सपा पर है क्योंकि सीटों से समझौता उसी को करना पड़ेगा.

 

Also Read: जानें अखिलेश ने क्यों कहा- भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान इन्टरनेट की स्पीड स्लो करवा सकती है

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )