अंडरवियर’ झांकने वाले आजम खान का विक्टिम कार्ड, रोते हुए बोले- हर आंसू का हिसाब लेंगे, इंशाअल्लाह

चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटे की पाबंदी की मियाद खत्म होते ही समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की बदजुबानी फिर से लौट आई है। चुनावी प्रचार पर बैन हटते ही आजम खान ने मुरादाबाद की रैली के दौरान पहले तो विक्टिम कार्ड खेला और फिर पुराने अंदाज में लौटते ही धमकी दे डाली।


पहले रोए फिर धमकाने लगे आजम

आजम खान ने पहले तो रोते हुए कहा कि मेरे साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है, जैसे कि मैं कोई देशविरोधी या गद्दार हूं। सपा नेता ने कहा कि वे मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि मैं दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं, सरकार का वश चले तो मुझे गोलियों से छलनी करवा दे।


Also Read: महिलाओं ने शुरू किया आजम खान के खिलाफ ‘My Underwear To Azam Khan’ कैंपेन


आजम खान ने कहा कि मैं सरकार से और उसके प्रशासन से कहना चाहता हूं कि मेरे घर के दरवाजे तोड़ दो, मुझे गोली मारो, मुझे मार दो ताकि चुनाव से पहले ही ये किस्सा खत्म हो जाए। आजम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मेरा जीना जमीन के लिए बोझ बन गया है, मुझे मारकर खत्म कर दो, मुझे नहीं लड़ना चुनाव, मैं जुल्म से नहीं घबराऊंगा, लेकिन कमजोरों के साथ जुल्म करोगे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा।


अचानक बदल गए आजम के तेवर

इसके बाद तो अचानक ही आजम के तेवर तीखे हो गए। उन्होंने कहा कि इस मुठ्ठी को बंद करो और 23 तारीख का इंतजार करो, अगर तब तक हम जिंदा रहते हैं तो जिंदा ही रहेंगे, लाशों के लिए मरे हुए इंसानों की आंखों से आंसू नहीं बहते। आजम ने धमकी भरे लहजे में कहा कि हम अपने हर आंसू का हिसाब लेंगे, इंशाअल्लाह।


Also Read: ‘खाकी अंडरवियर’ वाले बयान पर डिंपल यादव ने किया आजम खान का बचाव, बोलीं- यह छोटी सी बात


बता दें कि सपा नेता आजम खान ने रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘जिसे हम अंगुली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे प्रतिनिधित्व कराया, उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है। हालांकि, आजम खान ने रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा का नाम नहीं लिया था, लेकिन माना जा रहा है कि आजम का इशारा भाजपा उम्मीदवार की तरह ही था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )