उत्तर प्रदेश में इन दिनों पूर्ण रूप से जंगलराज कायम हो चुका है. सोनभद्र और संभल के बाद अब बरेली (Bareilly) जिले में बड़ी वारदात सामने आई है. जहां दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद (Land Dispute) की सूचना पर मामले को सुलझाने पहुंची पुलिस (Police) के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की और एक सिपाही की पिस्टल भी लूट ली. इतना ही नहीं पुलिस की मौजूदगी में ही एक युवक को गोली भी मार दी गई. पुलिस के साथ मारपीट की घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे (Police Department) में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, फतेहगंज पूर्वी के गांव पंखाखेड़ा के इरशाद ने रामगंगा नदी पार बदायूं के दातागंज के गांव सेहरहा के रकबे में जमीन खरीदी थी. वहीं बगल में ही पढ़ेरा गांव के अतर अली ने भी पड़ोस का खेत खरीद लिया. दोनों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष एक दूसरे की जमीन पर अपना हक जता रहे थे. गुरुवार सुबह पंखाखेड़ा के इरशाद और पढ़ेरा के अतर अली ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने के लिए पहुंचे. दोनों ने एक दूसरे के खेत में ट्रैक्टर से जुताई शुरू की. जिसको लेकर पहले तो दोनों में गालीगलौज हुई.
इसके बाद इरशाद और अतर अली ने अपने-अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग होने लगी. इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रैक्टर में आग भी लगा दी. रामगंगा कटरी के खेतों में काम कर रहे किसानों ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया.

झगड़े की सूचना पर फतेहगंज पूर्वी और बदायूं से दातागंज पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के सामने ही दबंगो ने एक ग्रामीण के गोली मार दी. इस पर दोनों पक्ष के लोग पुलिस के आने के बाद भी फायरिंग करते रहे. इसके बाद ग्रामीण पुलिस से भी भिड़ गए और एक सिपाही की पिस्टल छीन ली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़कर फायरिंग रुकवाई. पुलिस मौके से दोनों पक्षों के लोगों पकड़कर थाने ले आई. गोली लगने से घायल इरशाद और फड़वा लगने से घायल बाले हसन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनपुट: विकास सक्सेना, बरेली
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )