पहले बहला-फुसला कर नाबालिग नेहा को घर से भागने को किया तैयार और फिर कम जेवर-रूपये लाने पर प्रेमी समीर खान ने गला घोंट कर मार डाला

मुंबई (Mumbai) के हाईवे-दिवे से किडनैप एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला अब सुलझ गया है. दरअसल, लड़की को उसी के प्रेमी ने घर से कम पैसा और जेवर लेने पर मार दिया था. मामले में नारपोली पुलिस ने नाबालिग लड़की के प्रेमी को यूपी के फैजाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. युवक को बीते सात नवम्बर को गिरफ्तार किया था.


ये था पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मुंबई (Mumbai) के हाइवे-दिवे स्थित एक चॉल में रहने वाली नेहा विश्वकर्मा मां के साथ शौच के लिए गई थी. मां तो घर पर वापस आ गई थी, लेकिन नेहा नहीं लौटी. जब नेहा देर तक वापस नहीं आई, तो मां ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर पिता राजेंद्र विश्वकर्मा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी थी. अगले दिन देर रात हाइवे-दिवे पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ी से नारपोली पुलिस ने नेहा की लाश बरामद की थी. उसके बाद से पुलिस टीम जाँच में लगी हुई थी.


Also Read : अलीगढ़: हेड कांस्टेबल की बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा दुष्कर्म, एसपी ने आरोपी सिपाही पर घोषित किया 25 हजार का ईनाम


जाँच में ये बात सामने आई कि नेहा प्रेम विवाह करने के लिए घर से भागी थी. उसका दो साल से मो. समीर खान नामके युवक के साथ प्रेम सम्बन्ध था. दोनों ने भाग कर शादी करने का प्लान किया था. खुलासा होने के बाद उसके प्रेमी को सात नवम्बर को फैजाबाद से गिरफ्तार किया गया.


Also Read: PF घोटाला: 14 शेयर ब्रोकर फार्मों के जरिए DHFL में निवेश हुआ बिजली कर्मियों का पैसा, पीके गुप्ता के बेटे ने निभाई थी ब्रोकर की भूमिका


आरोपी ने कबूला गुनाह

लड़की के प्रेमी मो. समीर खान ने बताया कि वो दापोडा के एक गोदाम में कम करता था. समीर पिछले 2 वर्ष से नेहा से प्रेम करता था. नेहा के माता-पिता को यह पसंद नहीं था. नेहा और समीर भागकर शादी करना चाहते थे. 5 नवंबर की सुबह नेहा शौच के बहाने घर से पैसा और जेवर लेकर निकली थी. कम पैसा और जेवर लाने पर दोनों का झगड़ा हो गया. इसी के बाद उसने दुपट्टे से नेहा का गला घोंट कर हत्या कर दी. नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के नेतृत्व में पुलिस ने बीते सात नवम्बर को समीर को फैजाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )