यूपी पुलिस में 95,000 पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर करीब एक लाख सिपाहियों की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। एक तरफ जहां इसी साल की शुरुआत में पहले से ही 41250 सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ योगी सरकार ने गुरुवार को ऐलान कर दिया है कि इन भर्तियों के अलावा 56808 पुलिसकर्मियों की भर्ती 1 नंवबर से शुरू हो जाएगी।

 

डीजीपी और गृह सचिव ने दी जानकारी

बता दें कि यूपी के डीजीपी और प्रदेश के गृह सचिव अरविंद कुमार ने लखनऊ में गुरुवार को ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 56808 सिपाहियों की भर्ती का फाइनल रिजल्ट जून 2019 के तीसरे हफ्ते में आ जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में 51216 सिपाही, 3668 जेल वार्डन और 1924 फायरमैन भर्ती होंगे।

 

Also Read : अमर सिंह ने लगाए डीजीपी पर ये गंभीर आरोप, बोले- इस्तीफा देकर घर चले जाएं ओपी सिंह

 

प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि चार और पांच जनवरी को नई भर्ती की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती का परिणाम जून 2019 के तीसरे हफ्ते में आ जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भर्ती में आरक्षण के नियम लागू होंगे। जानकारी के मुताबिक, इसमें सिविल पुलिस के 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

 

Also Read : यूपी हिलाने की तैयारी में पुलिसकर्मी, 19 अक्टूबर को मनाएंगे ‘पुलिस मांग दिवस’

 

इस दौरान गृह सचिव अरविंद कुमार कहा कि फायरमैन के 1924 पदों पर भर्ती के लिए 5 नवंबर को विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। वहीं, अगले साल जुलाई में फायरमैन का फाइनल रिजल्ट आएगा। साथ ही कारागार विभाग में 3638 वार्डर पद पर भर्ती होगी और इसी में 280 पदों पर घुड़सवार पुलिस में भर्ती होगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं होगा सिर्फ लिखित परीक्षा होगी। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में इस समय 42 प्रतिशत सिपाहियों की कमी है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में 97 हज़ार सिपाहियों की कमी है।

 

25 से 30 लाख तक आवेदन आने की संभावना

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि चार जनवरी से दस जनवरी तक इन भर्तियों की परीक्षा होगी और तय चरण में परीक्षा कराना चुनौती है। डीजीपी ने कहा कि जून और जुलाई 2019 तक यूपी पुलिस के कुल 97 हज़ार सिपाहियों की भर्ती हम पूरी कर लेंगे। इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस भर्ती में 25 से 30 लाख आवेदन आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 29 हज़ार सिपाही और 3828 पीएसी के जवान ट्रेनिंग कर रहे हैं।

 

Also Read : संभल : एनकाउंटर के दौरान ‘ठांय-ठांय’ करने वाले दारोगा को इनाम देगी यूपी पुलिस

 

वहीं, प्रदेश के गृह सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता बेहतर पुलिसिंग है और इसके लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाना अहम प्राथमिकता है क्योंकि कम फोर्स होने की वजह से जवानों को छुट्टी नहीं मिल पाती और काम ज्यादा होता है, ऐसे में उनमें तनाव की स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। बता दें कि इसके अलावा सरकार 37 हजार पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की भी प्रक्रिया चल रही है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )