PRD जवानों को लेकर मुख्यमंत्री ने की DGP से अहम बातचीत, विभाग का बजट 23 से बढ़ाकर 125 करोड़ किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के लिए सहयोगी के तौर पर काम कर रहे पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ा दिया है। अब पीआरडी जवानों को 250 रुपये के बजाए 375 रुपये भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान भी जवानों को मानदेय मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन के सभागार में आयोजित युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल के सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।


पीआरडी जवानों को लेकर डीजीपी से की बातचीत

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कुंभ मेले में जिम्मेदारी से ड्यूटी करने वाले पीआरडी जवानों की प्रशंसा की। वहीं, पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रांतीय रक्षक दल जैसा पुराना स्वयं सेवी संगठन सरकारों की अनदेखी की वजह से गुम सा हो गया था। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने पीआरडी जवानों की जरूरतों को समझा। यही वजह है कि पीआरडी विभाग का बजट 23 करोड़ से बढ़ाकर 125 करोड़ रुपए कर दिया गया है।


Also Read: डिप्टी एसपी की नौकरी छोड़ SDM बनेंगे अजय मिश्रा


इस संबंध में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय और डीजीपी ओपी सिंह से कहा है कि वे पीआरडी जवानों की ट्रैफिक, सुरक्षा और अन्य विभागों में ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी दिलाने की व्यवस्था करें। जिससे पीआरडी जवानों के पास ज्यादा से ज्याद काम रहे, समय से मानदेय और वर्दी मिले, ताकि वो भी सम्मान की जिंदगी जी सकें।


Also Read: प्रयागराज: PM के आगमन से पहले नाराज होकर ASP ने दिया त्यागपत्र, अब मनाने में जुटे DIG


इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस बार प्रयागराज कुंभ में हमने प्रांतीय रक्षक दलों के करीब 500 जवानों की ड्यूटी लगाई है। वह सभी वहां सराहनीय ढंग से कार्य कर रहे हैं। पहले प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की ड्यूटी नहीं लगती थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )