नोएडा: थाना बादलपुर में तैनात पुलिसकर्मी को मिल रही मुंशी की गलती की सजा, रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सिपाही को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बादलपुर में सीसीटीएनएस पर तैनात सिपाही को दूसरे की गलती के लिए सजा दी जा रही है। पीड़ित सिपाही ने एक वीडियो बनाकर अपने साथ हो रहे अन्याय की जानकारी दी है। सिपाही का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है, उसे मुंशी ने जो कुछ लिखने को बोला वही उसने लिखा दिया। जिसके बाद उसे एसएचओ ने खूब बेइज्जत किया।

 

कांस्टेबल राहुल का रो-रोकर बुरा हाल

पीड़ित सिपाही राहुल ने एक वीडियो के जरिए अपने साथ हो रही ज्यादती को आला अधिकारियों के सामने लाने की एक कोशिश की है ताकि उन अधिकारियों को पता चले कि सिपाहियों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है? यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाने में सीसीटीएनएस पर तैनात कांस्टेबल राहुल ने वीडियो में बताया है कि मुंशी की गलती की सजा उसे दी जा रही है।

 

Also Read : यूपी: पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, गृह जनपद के पास मिल सकती है तैनाती

 

 

पीड़ित सिपाही राहुल ने बताया कि बुधवार को करीब 12 बजे एसएचओ विजय कुमार द्वारा गस्त खत्म होने के बाद थाने पर आए। सिपाही ने बताया कि गस्त से थाने आने पर कल किसी छुट्टी को लेकर उससे बात करने लगे। पीड़ित सिपाही का कहना है कि इस मामले में उसकी कोई गलती नहीं है।

 

Also Read : Video: अपना हक मांगने पर सिपाही को बताया हरामी, रोते हुए बोला जवान- छुट्टी मांग रहा था भीख नहीं

 

उसने वीडियो में बताया है कि जैसा मुंशी ने उससे करने को कहा उसने उसी के मुताबिक जीडी में जानकारी चढ़ा दी। ऐसे में एसएचओ विजय कुमार ने सिपाही को डांटते हुए कहा कि सारी जिम्मेदारी तुम्हारी है, इसमें मुंशी की कोई गलती नहीं है। एसएचओ ने सिपाही से कहा कि तुम कंप्यूटर पर काम करते हो सारी गलती तुम्हारी है, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। यही नहीं, एसएचओ ने उसे जेल तक भेजने की बात कह डाली।

 

आला अधिकारी का अपने अधिनस्थों से बर्ताव ठीक नहीं

पीड़ित कांस्टेबल राहुल ने बताया कि उससे जैसा मुंशी ने कहा उसने वैसा ही किया, उसकी कोई गलती नहीं है। लेकिन एसएचओ विजय कुमार ने उसकी एक न सुनी। कांस्टेबल राहुल ने रोते हुए बताया कि इस दौरान एसएचो ने उसे सबके सामने बहुत जलील किया और खूब खरी खोटी सुनाई। एसएचओ द्वारा जलील होने से पीड़ित सिपाही का मनोबल गिरा है। वह मानसिक तौर पर आहत हो गया है।

 

Also Read : संभल : एनकाउंटर के दौरान ‘ठांय-ठांय’ करने वाले दारोगा को इनाम देगी यूपी पुलिस

 

उसका कहना है कि जो गलती उसने की ही नहीं, उसके लिए भी सजा दी जा रही है। रोते हुए सिपाही ने कहा कि पुलिस ज्यादा हो रही है न मर जाए हम भी। ठीक है एक आदमी फिर पुलिस में से कम हो जाएगा। उसने कहा कि आला अधिकारियों का हमारे प्रति व्यवहार हमारी काम की कार्य क्षमता को ठेस पहुंचाता है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )