यूपी: छुट्टी नहीं मिलने से परेशान पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि बागपत में डायल 100 पर तैनात सिपाही पिछले कई महीनों से मानसिक दबाव में था, जिसकी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है।


बागपत से अन्य जिले में चाहता था तबादला

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मलकपुर गांव का है, जहां पुलिस कॉन्स्टेबल कुलवेंद्र ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।


Also Read: यूपी: पत्नी का इलाज नहीं करा सकता तो जान देना अच्छा है कहकर फूट-फूट कर रोने लगा दारोगा, ASP ने दी 14 दिन की छुट्टी


सूत्रों ने बताया कि आरोप है कि कुलवेंद्र काफी समय से छुट्टियां न मिलने के कारण तनाव से ग्रस्त था और अपना स्थानातंरण बागपत से किसी अन्य जिले में कराना चाह रहा था। मृतक सिपाही के पिता का कहना है कि काम के बोझ और छुट्टियां न मिलने के कारण ही कुलवेंद्र ने आत्महत्या की है।


Also Read: प्रयागराज: दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दारोगा और तीन पुलिसकर्मी घायल, आरोपी नूर आलम समेत 4 गिरफ्तार


वहीं, सिपाही की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। पुलिस का दावा है कि सिपाही कुलवेंद्र ने घर के समस्या की वजह से आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवसाद के कारण आत्महत्या किए जाने की भी जांच कराई जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )