लखनऊ: कांस्टेबल ने सूझ-बूझ और ईमानदारी से बढ़ाया UP पुलिस का मान, DGP ने किया सम्मानित

राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल घनश्याम राय की ईमानदारी के लिए उन्हें डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीजीपी ने हेड कांस्टेबल राय की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उनका उत्साह भी बढ़ाया।


हेड कांस्टेबल को मिली डीजीपी से सराहना

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर निवासी अनिल कुमार आयोध्या से नैमिषारण्य जा रहे थे। रास्ते में लखनऊ पॉलीटेक्निक के पास उनका पार्स कहीं गिर गया, जिसमें 6 से 7 हजार रुपए और अन्य कागजात थे। वहीं, हेड कांस्टेबल घनश्याम राय 28 फरवरी को पॉलीटेक्निक चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। इस बीच सहारनपुर दीना नाथ बाजार निवासी अनिल कुमार का रुपयों से भरा पर्स चौराहे पर हेड कांस्टेबल को मिला।


Also Read: लखनऊ का ऐसा कोतवाल जिसके तबादले से भड़क गई थी जनता, वापसी की मांग को लेकर घेर लिया था थाना, पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर होना पड़ा रवाना


उन्होंने पर्स में रखे कागजों और दस्तावेजों पर लिखे मोबाइल नंबर और पते से अनिल कुमार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अनिल कुमार वहां पहुंचे, पूरी तस्दीक कर सिपाही ने उन्हें पर्स लौटा दिया। अनिल कुमार ने बताया था कि वह अयोध्या से नैमिषारण्य जा रहे थे, तभी उनका पॉलीटेक्निक चौराहे पर पर्स गिर गया था, उनके पास रुपए भी नहीं थे।


Also Read: विवेक हत्याकांड: जमानत पर रिहा सिपाही संदीप कुमार को कोर्ट ने माना हत्या का दोषी, 22 मार्च को सरेंडर करने का आदेश जारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )