मेरठ पुलिस की बड़ी लापरवाही, थाने के भीतर से चोरी हुई सरकारी पिस्टल, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां लालकुर्ती थाने के भीतर से एक सरकारी पिस्टल चोरी हो गयी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस दौरान थाना पुलिस गुपचुप तरीके से पिस्टल को ढूंढती रही, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा. जब मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो सीओ सदर कैंट रामअर्ज और इंस्पेक्टर लालकुर्ती रोजंत त्यागी पर जांच बैठा दी. वहीं, हेड मोहर्रिर शेर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सस्पेंड करने की रिपोर्ट एसपी क्राइम ने भेज दी है.


Also Read: कानपुर: क्षत्रिय महासभा के नेता ने दी बर्रा इंस्पेक्टर को धमकी, बोला- अपने दारोगा को समझा लो, नहीं तो चौकी में घुसकर मारूंगा


दरअसल, पूरा मामला मेरठ के लालकुर्ती थाने का है. जिसके मालखाने का चार्ज हेड मोहर्रिर शेर सिंह पर था. मालखाने में 16 सरकारी पिस्टल थीं और अब वहां पर 15 पिस्टल हैं. एक पिस्टल चोरी हो गई, इसको लेकर लालकुर्ती पुलिस में खलबली मची है. पिस्टल चोरी के मामले में पुलिस टालमटोल करने में जुटी रही और जब पोल खुली तो पुलिस अधिकारी भी हैरत में पड़ गए.


अब सवाल ये खड़ा होता है कि पुलिस कस्टडी के बावजूद थाने से सरकारी पिस्टल कौन ले गया, इसका जवाब किसी पुलिसकर्मी के पास नहीं है. इस सरकारी असलहे से आपराधिक वारदात तो नहीं हो रही. थाना पुलिस को पिस्टल चोरी की जानकारी पहले हो चुकी थी. लेकिन इसको लेकर पुलिसकर्मी की जुबान पर ताले लगे थे. पुलिसकर्मियों ने सरकारी असलहे के प्रति इतनी घोर लापरवाही कैसे बरती है. वहीं, पिस्टल चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच ने 10 बिंदु लालकुर्ती थाने को भेजे हैं. सीओ ने सर्किल और इंस्पेक्टर ने थाने का चार्ज लेते थाने की मालखाने की जांच की या नहीं? इसको लेकर भी सवाल उठते हैं. सीओ और थानेदार ने असलहे के चोरी होने की जानकारी लगने के बाद रिपोर्ट पहले भेजी या नहीं? दस बिंदु पर सीओ और थानेदार से जवाब मांगा है.


Also Read: कानपुर: ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचा सिपाही, फिर ATM हैकर को दौड़ाकर पकड़ा


क्राइम ब्रांच द्वारा की गयी जांच में सामने आया कि हेड मोहर्रिर शेर सिंह एक मामले में लालकुर्ती थाने से निलंबित हो गया था. शेर सिंह पर ही मालखाने का चार्ज था. निलंबित होने के बाद भी शेर सिंह पर मालखाने का चार्ज रहा, जिसकी जानकारी एसएसपी को दी गई. एसएसपी ने नया हेड मोहर्रिर थाने में तैनात करने के निर्देश भी दिए. लेकिन लालकुर्ती थाने का चार्ज लेने को कोई हेड मोहर्रिर तैनात नहीं हुआ. हालात ये है कि फिलहाल थाने में हेड मोहर्रिर शेर सिंह ही है.


लालकुर्ती से सरकारी पिस्टल चोरी की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारियों ने अन्य थानों से भी रिपोर्ट मांगी है. एसपी क्राइम ने सभी थानों में एसएसपी के निर्देश पर थानों से असलहों की जानकारी मांगी. कहा कि थाने से असलहे गायब तो नहीं? इसकी रिपोर्ट एक सप्प्ताह में जिले के सभी थानेदार रिपोर्ट भेजेंगे. उसके बाद एसपी और सीओ इसकी मानीटरिंग खुद करेंगे.


Also Read: शराबी ने UP 100 के सिपाही से की बदसलूकी, बाइक न देने पर जड़ दिया थप्पड़


मेरठ एसएसपी नितिन तिवारी ने शहर में एसपी सिटी और देहात में एसपी देहात से रिपोर्ट मांगी है. थानों के मालखाने, सरकारी असलहे व अपराध का रजिस्टर की जांच भी पिछले 6 महीने से किसी ने नहीं की, वरना सरकारी असलहे की जानकारी पुलिस अधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिल सकती थी.


उधर,क्राइम विभाग के एसपी डॉ. बीपी अशोक ने कहा कि लालकुर्ती थाने से सरकारी पिस्टल चोरी हुई है, इसकी जानकारी मुझे आज ही मिली है. सीओ सदर कैंट और इंस्पेक्टर लालकुर्ती के खिलाफ जांच बैठाकर जवाब मांगा गया है. हेड मोहर्रिर शेरसिंह की लापरवाही सामने आई है. उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )