बिना हेल्मेट के बाइक चला रहा था सिपाही, ट्रैफिक पुलिस ने डीजीपी के नाम काटा चालान

बगैर हेल्मेट पहने बाइक चला रहे सिपाही (Constable) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) ने संज्ञान लिया. मामला हरियाणा (Haryana) का है, जहां हरियाणा पुलिस (Haryana Police) का एक सिपाही बाइक पर बिना हेल्मेट पहने हुए पीछे हेल्मेट लटकाकर बाइक चला रहा था, जिसका फोटो वायरल हो गया. पुलिस ने उस बाइक नंबर के आधार पर पोस्टल चालान कर दिया.


Also Read: 1990 कस्टोडियल डेथ केस: बर्खास्त IPS संजीव भट्ट को मिली उम्र कैद की सजा


हालांकि गलती सिपाही (Constable) की थी लेकिन चालान डीजीपी पते पर पहुंच गया. बाइक पुलिस (Police) की थी, इसलिए इसका रजिस्ट्रेशन डीजीपी हरियाणा के नाम पर था तो चालान भी डीजीपी के नाम से काटा गया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ‘वाहन का जिस नाम से रजिस्ट्रेशन है चालान उसी के नाम से कटता है. चालान का भुगतान उस सिपाही को ही करना होगा जो बाइक चला रहा था. सिपाही को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है’.


Also Read: बागपत में दारोगा से सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश, दी भद्दी-भद्दी गालियां


सोशल मीडिया में वायरल हुई इस फोटो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) का सिपाही हेल्मेट को पीछे लटकाकर बाइक चला रहा था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) ने संज्ञान लेकर उसका चालान काटा.


Also Read: Tinder पर हुआ प्यार, One Night Stand के बाद तकरार, पुलिस ने पहुंचाया कारागार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )