देर रात एसपी ने किया चौकी का निरीक्षण, नशे में टाइट मिले 2 कांस्टेबल और होमगार्ड जवान

एसपी दिवाकर शर्मा सादे लिबास में टाहलीवाल पुलिस चौकी में आधी रात को पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान एक हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल नशे में धुत्त पाए गए. एसपी ने इन्हें तुरंत लाइन हाजिर होने के निर्देश दिए है, जबकि रक्कड़ कालोनी में एक होमगार्ड जवान नशे में धुत होकर गहरी नींद मे सो रहा था, उसे एसपी नई तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसपी दिवाकर के औचक निरीक्षण के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.


Also Read: सहारनपुर में स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा पर केमिकल अटैक, मो. सईद गिरफ्तार


एसपी को देखकर भागा हेड कांस्टेबल

जानकारी के मुताबिक एसपी दिवाकर शर्मा करीब रात 12 बजे सादे लिबास में टाहलीवाल पुलिस चौकी पहुंचे. एसपी को आता देख एक हेड कांस्टेबल वहाँ से भाग खड़ा हुआ. जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो 20 मिनट के बाद हेड कांस्टेबल जगतार हाजिर हुआ, जो कि नशे में धुत्त पाया गया. इस दौरान अल्कोसेंसर टेस्ट भी किया गया. इसमें पुलिस कर्मी में नशे की मात्रा 171 एमजी दर्ज की गई, जबकि हेडकांस्टेबल के साथ तैनात कर्मी नीरज भी नशे में धुत मिला.


आधी रात चौकी पहुंचे SP, नशे में धुत्त मिले 2 पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान

Also Read: मेरठ: ड्यूटी खत्म कर दारोगा ने लगाई फांसी, अधिकारियों में मचा हड़कंप


दो लाइन हाजिर, एक सस्पेंड

एसपी दिवाकर ने दोनों को लाइन हाजिर होने के निर्देश दिए. एसपी ने इंचार्ज एएसआई को निर्देश दिए कि भविष्य में कोई भी कर्मी नशे में धुत नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि चौकी इंसाफ का मंदिर है, ना कि दारू का अड्डा. इसके बाद एसपी दिवाकर ने रात 01:30 बजे से 02:30 बजे तक ऊना शहर के रक्कड़ कालोनी व कोटला में निरीक्षण किया. रक्कड़ कालोनी मै चेकिंग के दोरान एक होमगार्ड जवान जीवन गहरी नींद में पाया गया. उसका भी एल्कोसेन्सर से टेस्ट किया गया तो वह भी नशे में धुत्त पाया गया. एसपी ने तुरंत उसे निलंबित करने के निर्देश दिए. एसपी ने रात को 10 अन्य होमगार्ड जवानों के एल्कोसेन्सर टेस्ट किए, जो कि निल पाए गए. एसपी ने सभी की तारीफ की.


Also Read: आजमगढ़: शरारती तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, विक्षिप्त को पीट रहा था आक्रोशित दलित वर्ग, कांस्टेबल ने बचाया तो पुलिस चौकी पर हमला


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )