कन्नौज में पुलिस कर्मियों ने किया मानवाधिकार का उल्लंघन, आयोग ने DGP को थमाया नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को कन्नौज में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह नोटिस समाचार पत्रों में पुलिस की पिटाई से हिरासत में हुई मौत की खबरें छपने के बाद दिया है।


डीजीपी चार सप्ताह में सौपेंगे रिपोर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह को गहन जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। उनसे चार सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है। आयोग ने कहा है कि जिन्होंने भी मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए यह कृत्य किया है उनके खिलाफ जांच की जाए। यह जांच पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जानी चाहिए।


Also Read: कन्नौज: भाइयों के विवाद पर पुलिस ने छोटे भाई को बेरहमी से पीटा, घर लौटी लाश तो पत्नी ने किया हंगामा


आयोग ने डीजीपी से दोषियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की प्रगति रिपोर्ट भी मांघी है। आयोग ने पूछा है कि दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई और पीड़ित परिवार के लिए क्या आर्थिक मदद दी गई। आयोग ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है कि पुलिस कर्मियों ने मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए बुरी तरह पिटाई की। पुलिस कानून के मुताबिक, अपनी ड्यूटी करने में फेल रही है।


Also Read: गोरखपुर: मशहूर डॉक्टर को ब्लैकमेल कर 8 लाख वसूलने वाला दारोगा और कथित पत्रकार गिरफ्तार


मरणासन्न हालत में छोड़कर भागी थी पुलिस

पुलिस ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। जानकारी के मुताबिक, 22 मई को कन्नौज में रवींद्र कुमार और उसके भाई देवेंद्र कुमार को पुलिस थाने ले जाया गया था। उन्हें संपत्ति विवाद के चलते पुलिस उठा लाई थी। पुलिस ने देवेंद्र को तो छोड़ दिया लेकिन रवींद्र को पुलिस ने हिरासत में रखकर बुरी तरह मारापीटा।


Also Read: 5 करोड़ दहेज की मांग पूरी न होने पर IPS ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, टालमटोल कर रही पुलिस


परिवारवालों को भी रविंद्र से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद पिटाई से मरणासन्न हो चुके रवींद्र को पुलिस ने उसके घर के सामने ले जाकर फेंक दिया और भाग गई। बता दें कि इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )