IPS जसवीर सिंह सस्पेंड, कभी एसपी रहते हुए सीएम योगी पर लगाया था रासुका

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 1992 बैच की आईपीएस अधिकारी जसवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि आईपीएस जसवीर सिंह ने 30 जनवरी को एक वेबसाइट को विवादित इंटरव्यू दिया था जिसके चलते उनपर सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है। बता दें कि साल 2002 में आईपीएस जसवीर सिंह ने महराजगंज एसपी रहते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी।


राजा भैया पर भी कस चुके हैं शिकंजा

सीएम योगी पर रासुका लगाने के दूसरे दिन ही जसवीर सिंह का ट्रांसफर फूड सेल में कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, निलंबन से वर्तमान में जसवीर सिंह लखनऊ में एडीजी रूल्स मैनुअल के पद पर तैनात थे।


Also Read: यूपी: DGP ने जारी किया निर्देश, पोस्टल बैलट से होगा पुलिसकर्मियों का मतदान


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इंटरव्यू में आईपीएस जसवीर सिंह ने कहा था कि मैं एक आईपीएस अधिकारी हूं, इसलिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता। यूपी कैडर के जसवीर सिंह साल 1997 में तब सुर्खियों में आए, जब वो पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ नियुक्त हुए और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर शिकंजा कसा।


Also Read: मुरादाबाद: श्रद्धांजलि सभा में छात्र अब्बास अचानक चिल्लाने लगा ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, छात्रों ने कर दी जमकर पिटाई


इसके कुछ दिनों के बाद ही जसवीर सिंह को प्रतापगढ़ एसपी के पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद से ही जसवीर सिंह की करप्शन के खिलाफ लड़ाई और तेज हो गई थी। बता दें कि इससे पहले आईपीएस जसवीर सिंह ने कहा कि देश सर्वोपरि है, राष्ट्र कार्य सर्वोपरि है, इसके लिए किसी प्रकार का बलिदान देने के लिए अधिकारियों को तत्पर रहना चाहिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )