मिर्जापुर: सिपाही 45 दिन से मांग रहा था एक दिन की छुट्टी, नहीं मिली तो खाया जहर

मिर्जापुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने छुट्टी नहीं मिलने की वजह से जहर खा लिया है। बताया जा रहा है कि जिगना थाना प्रभारी से सिपाही पिछले डेढ़ महीने से छुट्टी की मांग कर रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई। यूपी पुलिस का ये सिपाही बीते 45 दिनों से एक दिन की छुट्टी मांग रहा था।

 

जिगना थाना प्रभारी ने नहीं दी छुट्टी

फिलहाल, इस मामले में आला अधिकारी कुछ भी कहने में संकोच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने बताया कि सिपाही खतरे से बाहर है। पूरा मामला यूपी के मिर्जापुर जिले के जिगना थाने बताया जा रहा है।

 

Also Read : Exclusive: इटावा में यूपी डायल 100 के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, पोस्टिंग से लेकर छुट्टी कराने तक का फिक्स है रेट

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही विजय कुमार मिर्जापुर के थाना जिगना की पीआरवी में तैनात है। सूत्रों ने बताया है कि सिपाही विजय कुमार बीते कई दिनों से छुट्टी नहीं मिलने की वजह से परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )