देवरिया: अतीक से मिलने गए प्रापर्टी डीलर की बंदीरक्षकों और गुर्गों ने की पिटाई, बोला- यहीं मरवा देता लेकिन फंस जाएगा जेल अधीक्षक

उत्तर प्रदेश की देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवाकर रंगदारी मांगने के अलावा धूमनगंज के प्रॉपर्टी डीलरों को बुलाकर उनकी पिटाई भी करवाई। जेल में उनकी पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। अतीक के डर की वजह से प्रॉपर्टी डीलरों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

 

जेल में उतरवा दिए थे तीनों के कपड़े

हालांकि, प्रयागराज पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धूमनगंज के दो प्रॉपर्टी डीलर पहले पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ काम करते थे। लेकिन अतीक के जेल जाने के बाद प्रॉपर्टी डीलरों ने अलग प्लाटिंग शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ने अतीक को हिस्सा भी पहुंचाया।

 

Also Read : यूपी: सिरफिरे मो. आतिफ ने दारोगा और सिपाही पर किए चाकू से कई वार, दोनों गंभीर रूप से घायल

लेकिन कुछ दिनों पहले अतीक के बुलावे पर दोनों अपने साथी के साथ देवरिया जेल में मिलने गए थे। वहां पहुंचकर दोनों ने मोटी रकम दी लेकिन धूमनगंज में करोड़ों की एक जमीन का हिस्सा न देने पर माहौल बदल गया। बताया जा रहा है कि जेल के बंदीरक्षकों और अतीक के गुर्गों ने तीनों युवकों को जेल के अंदर ही डंडे से बुरी तरह पीटा।

 

Also Read : ISIS मॉड्यूल : ट्रेंड पाकिस्तानी नागरिक ‘अबु हुफैजा’ भारतीय युवाओं को ऑनलाइन बना रहा था शिकार

 

जेल अधीक्षक फंस जाएगा नहीं तो यही मार देता

इसके बाद तीनों के कपड़े उतरवाकर बेरहमी से उनको पीटा गया। इसका वीडियो भी अतीक के गुर्गों ने बनाया और वायरल करने की धमकी भी दी। यही नहीं तीनों से कहा गया कि जेल के अंदर ही हत्या कर दी गई होती लेकिन इसलिए छोड़ दिया ताकि जेल अधीक्षक न फंस जाए।

 

Also Read: अमरोहा: ATS का एक बार फिर सईद व रईस के घर पर छापा, पता चला सईद के घर आते थे दो कश्मीरी मौलाना

 

वहीं, एडीजी जोन एसएन साबत ने कहा है कि इस तरह का कोई प्रकरण मेरे पास नहीं आया है, अगर आईजी रेंज या प्रयागराज एसएसपी के पास पीड़ित पहुंचे हों तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उधर, एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि देवरिया जेल में किसी पिटाई का प्रकरण उनके पास नहीं पहुंचा है, अगर कोई पीड़ित सामने आता है तो सबूतों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )