Exclusive: इटावा में यूपी डायल 100 के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, पोस्टिंग से लेकर छुट्टी कराने तक का फिक्स है रेट

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के यूपी 100 डायल में फैले भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए एक पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस पत्र में लिखा है कि इटावा जिले के यूपी 100 डायल के प्रभारी निरीक्षक और एसआई अभयपाल सिंह की मिली भगत से जिले में पोस्टिंग से लेकर छुट्टी कराने तक का पैसा लिया जा रहा है। पत्र में लिखा है कि प्रभारी निरीक्षक और एसआई की वजह से पीआरवी के कर्मचारी बहुत ही परेशान हैं।

 

हर चीज का फिक्स है रेट, मंगाया जाता है मुर्गा दारू

पुलिस महानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के नाम लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि यहां पोस्टिंग कराने के 5000 रूपए, रिजर्व में रहने के 3000 रुपए और छुट्टी कराने के 500 रुपए लिये जाते हैं। ऐसे में अगर कोई कर्मचारी पैसा नहीं देता है तो प्रभारी निरीक्षक और एसआई अभयपाल सिंह उसकी चेकिंग करके उसे परेशान करते हैं। इतना ही नहीं, पत्र में लिखा गया है कि रपट लिखने के बाद दोनों लोग अपने यूपी 100 डायल ऑफिस में बुलाते हैं और रपट के 1000 रुपए नहीं तो मुर्गा दारू मांगते हैं।

 

Also Read : संभल : एनकाउंटर के दौरान ‘ठांय-ठांय’ करने वाले दारोगा को इनाम देगी यूपी पुलिस

पुलिस महानिरीक्षक को लिखा गया पत्र

बता दें कि इस पत्र में लिखा गया है कि अगर प्रार्थी पैसे दे देता है तो रपट वहीं दबा देते हैं और अगर न देत तो उसका वार करवा के उसका नुकसान करवा देते हैं। पत्र के मुताबिक, एसआई अभयपाल इटावा जिले में लगभग 20 सालों से तैनात हैं। यही नहीं, अभयपाल जिले के अधिकतर हर थानों में रह चुके हैं। इसीलिए इनकी जनता के अपराधी प्रवृत्ति के सभी लोगों से सांठगांठ है। पत्र के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर अभयपाल सिंह का इटावा से लगभग 37 किमी औरेया बार्डर पर गांव है।

 

इस पत्र में एसआई अभयपाल सिंह पर आरोप है कि इनकी जब मर्जी होती है, घर चले जाते हैं और पीआरवी के सभी कर्मचारियों को परेशान करते रहते हैं। यही नहीं, एसआई पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वो कभी-कभी पीआरवी से दावत लेकर दूसरी पीआरवी को गाली गलौच औ जातित सूचक शब्द से अपमानित भी करते हैं।

 

एसआई अभयपाल की मनमानी से बेहाल पीआरवी कर्मी

इस पत्र में लिखा गया है कि सब इंस्पेक्टर अभयपाल सिंह धमकी देता है कि अगर मुझसे मिलकर नहीं चलोगे तो मैं तुम्हारा इसी तरह नुकसान कराता रहूंगा। एसआई की इन हरकतों से पीआरवी के सभी कर्मचारी भयभीत रहते हैं और चाहते हुए भी उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से नहीं कर पाते हैं।

पुलिस महानिरीक्षक को लिखा गया पत्र

Also Read : यूपी: पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, गृह जनपद के पास मिल सकती है तैनाती

 

पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि ऐसी विछिप्त मानसिक स्थिति में किसी भी कर्मचारी के साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। पीआरवी के प्रत्येक ड्राइवर से हर महीने 1000 रुपए की वसूली की जाती है। प्रभारी निरीक्षक आए दिन जिले से बाहर रहते हैं और एसआई अभयपाल को ही चार्च दे जाते हैं। जिसका फायदा एसआई अभयपाल उठाता है।

 

Also Read : यूपी पुलिस में 95,000 पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

 

प्रभारी निरीक्षक का ड्राइवर करता है वसूली

बता दें कि इस पत्र में लिखा गया है कि पीआरवी के समस्त कर्मचारी प्रताड़ित हैं जो एसआई अभयपाल के अनैतिक दबाव के कारण शिकायत नहीं कर पाते हैं। पत्र के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक का ड्राइवर अनुपम कुमार सभी पीआरवी कर्मचारियों से रूपयों की वसूली करता हैं और इनकी दावत आदि सभी अनैतिक कार्यों का साक्षीदार है।

 

डीजीपी को भेजी गई बातचीत की रिकॉर्डिंग

बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश शासल लखनऊ के नाम लिखे गए पत्र के साथ एक चिप भी संलग्न की गई है। इस चिप में प्रभारी निरीक्षक के ड्राइवर अनुपम कुमार से बातचीत की रिकॉर्डिंग है। इस पत्र को लिखकर सक्षम उच्च अधिकारी से जांच कराई जाने की मांग की गई है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )